VIDEO-पर्यावरण दिवस पर शाजापुर में लायन इंटरनेशनल त्रिवेणी महिला ने किया प्रेरणादाई नुक्कड़ नाटक का आयोजन
👇देखें वीडियो👇
लायन इंटरनेशनल महिला त्रिवेणी क्लब शाजापुर
5 जून पर्यावरण दिवस को क्लब सदस्यों द्वारा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने की श पथ ली।
प्रकृति आपकी या मेरी नहीं है ,हमारी है तो आओ आए हम उस प्रकृति रूपी मां की रक्षा करें जिसने आज तक हमारी पालना की ।आज से हमें अपने भविष्य को सुंदर बनाने के लिए प्रकृति की सुंदर पालना करें ।देखा जाए तो यह दिन हमारे भविष्य के सोचने के बारे में ,अगर हमारा पर्यावरण नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे ।इसलिए पर्यावरण दिवस के साथ-साथ यह दिन बाकी दिनों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि बाकी दिन तभी मनाये जा सकते हैं जब उन्हें मनाने के लिए हम जीवित बचे रहें । विश्व पर्यावरण दिवस हमें जीवन बचाने की दिशा एक बेहद जरूरी कदम है।
लायन सदस्य यह भूलकर कि कौन क्या कर रहा है -नहीं कर रहा है बस अपनी जवाबदारी को लेकर हम यह शपथ लेते हैं कि हम अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर पौधारोपण कर उनका संरक्षण किया जाने का संकल्प लेते है।
प्रत्येक लायन सदस्य ने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने अपने घरों पर नीम, बरगद ,पीपल, आंवला ,गिलोय ,तुलसी,गूलर आदि तथा बांस की प्रजातियों के पौधे एवं बीजों को तैयार किया गया ।यह सब पौधे औषधिऔर आक्सीजन प्रदान करने वाले हैं ।
चार्टर अध्यक्ष लायन कीर्ती झाला ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष में माँ कालीका मंदिर स्टेशन रोड के परिसर में जाकर लायन सदस्य अंजू सिकरवार ,अर्चना चौहान और कीर्ति झाला ने नीम, गिलोय, पीपल और तुलसी के पौधे लगाए तथा अन्य सभी लायन सदस्यों- आशा नागर ,कविता दुबे ,शेला जैन ,अल्का मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनीता भावसार ,ज्योति रिणवा, भारती जैन, डॉक्टर लता घनघोरिया, अनीता राठौर ,डॉ.सपना जैन, अनीता सौराष्टीय, ललिता सोनी ,बबीता जैन ,लता झाला ,कीर्ति जैन ,हंसा सानकालिया, माधवी भदोरिया, मीनाक्षी अग्रवाल, कविता पुणतांबेकर, सविता सूबेदार, हिमांक्षी दुबे ,रीना खिंची, संध्या शर्मा ,उमा पवार ,वंदना श्रीवास्तव ,प्रीति राठौड़ ने अपने घरों पर पौधे लगाकर वृक्ष बनाने तक कि ,व आगे इस पुनीत कार्य को निरंतर करने की शपथ लेकर *पर्यावरण दिवस* मनाया गया।