प्रदेश के मुखिया और मंत्रियों पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला – जिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग

शाजापुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री, जिलों के प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। क्योंकि इन लोगों ने महामारी के चलते पूर्व से अस्पताल, बेड, आईसीयू और आॅक्सीजन की समुचित व्यवस्था नहीं की जिससे इतनी जाने गई।
सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रदेष चलाने की जिम्मेेदारी के तहत प्रथम चरण की वैव के बाद सभी आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्व से प्रदेष शासन को करना थी। जबकि देषभर में वैज्ञानिकों, डाॅक्टर्स और विषेषज्ञों की संस्थाएं इस ओर इषारा कर रही थी कि द्वितीय चरण में कोरोना महामारी पहले से ज्यादा भयावह और ज्यादा लोगों को संक्रमित करेगी। इस बदइंतजामी का नतीजा यह हुआ कि गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक अस्पतालों में बेड, आईसीयू, आॅक्सीजन, आवष्यक जीवन रक्षक दवाईयों की भारी कमी हुई और अव्यवस्था के चलते कई कोरोना पीड़ितों को समय पर आवष्यक दवाईयां न मिलने पर जान गंवानी पड़ी। जबकि इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रदेष के जिम्मेदार मंत्रियों, अधिकारियों और जिले मे पदस्थ जिम्म्ेदार अधिकारियों की है। उन्होंने बताया कि यदि किसी निजी इंडस्ट्री में ऐसी अव्यवस्था के चलते इतनी मौते हो जाती तो अभी तक कई एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही हो गई होती। यही नहीं उक्त अव्यवस्थाओं को छुपाने के लिए एक और नई चाल चली जा रही है। कोरोना पीड़ितों का सही आंकड़ा छुपाया जा रहा है। जबकि श्मषान, कब्रस्तान में किए गए अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए शवों का आंकड़ा शासन द्वारा बताए जा रही मौतों से 10 से 20 गुना अधिक है और यह सब सुनियोजित तरीके से षड्यंत्रपूर्वक प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, संबंधित विभाग के मंत्री प्रभुराम चैधरी, जिलों के प्रभारी मंत्रियों तथा मंत्रालय एवं जिलों में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रदेष की जनता को भ्रमित करने के लिए किया जा रह है। इन लोगों द्वारा किया जा रहा यह कृत्य देषद्रोही की श्रेणी में आता है। साथ ही इनका यह कृत्य गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में भी आता है। इसलिए प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान, प्रभुराम चैधरी, जिलों के प्रभारी मंत्रियों तथा मंत्रालय एवं जिलों में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भादवि की धारा 304, 420, 406, 467, 468, 124-ए, 124 (2) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 एवं अन्य आपराधिक विधि की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्यवाही कर सजा दिलाने की कार्यवाही करें। ज्ञापन देते समय पूर्व सीसीबी चेयरमेन वीरेंद्रसिंह गोहिल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कैलाष मटोलिया, विधायक प्रतिनिधि आषुतोष शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इरषाद खान, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा, सीताराम पवैया, विनीत वाजपेयी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी, महेष बराड़ा, आईटीसेल जिलाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, इरषाद नागौरी, सोहेल खान, जुनेद मंसूरी, दिनेष नायक आदि उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |