उज्जैन पुलिस की बड़ी सफलता थाना देवास गेट क्षेत्र में चोरी की नियत से बैंक में घुसने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक *श्री रविंद्र वर्मा* भा.पु.से. एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधव नगर *श्रीमती हेमलता अग्रवाल* उज्जैन के निर्देशन में चोरी करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी तारतम्य में-

🟣 *घटना का विवरण*
दिनांक 04.05.2021 को फरियादिया ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि वह एस.बी.आई. बैंक शाखा माधव कालेज कैंपस उज्जैन में बैंक मैनेजर (शाखा प्रबंधक) के पद पर पद कार्यरत है। दिनांक 03.05.2021 को नियमानुसार बैंक को दोपहर 03.00 बजे बंद करके बैंक के बाहर मुख्य द्वारा पर ताला लगाकर अन्य कर्मचारी चले गये थे, दिनांक 04.05.2021 को प्रातः 09.30 बजे बैंक आयी तो देखा कि बैंक के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ था, फिर फरियादीया ने देवासगेट थाने पर सूचना दी, पुलिस के आने के बाद पुलिस एवं बैंक के कर्मचारी के साथ बैंक के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था, रिकार्ड रूम का ताला भी टुटा हुआ था तथा बैंक में देखने के बाद पाया कि बैंक से संबंधित कोई दस्तावेज, नगदी व अन्य सामान चोरी नहीं गया हैं किसी अज्ञात बदमाश ने चोरी करने कि नियत से बैंक का ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया है बाद फरियादिया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट करने से थाना देवासगेट पर अप.क्र. 203/04.05.2021 धारा 457, 380. 511 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

🟣 *पुलिस द्वारा किया गया कार्य*-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री रविंद्र वर्मा भा.पु.से. एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधव नगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल उज्जैन के निर्देशन में टीम गठीत की गई व अज्ञात आरोपी को तुरन्त गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में दिनांक 22.05.2021 को सर्कल भ्रमण करते हुये देवासगेट बस स्टेण्ड पहुंचा जहां मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 03.04.05.2021 की रात्री में भारतीय स्टेट बैंक की माधव कालेज की शाखा में बैंक के ताले तोड़कर जो व्यक्ति चोरी करने के लिये बैंक के अंदर घुसा था वह व्यक्ति रेल्वे स्टेशन माल गोदाम में पुल ( फुट ओव्हर ब्रीज) के पास बैठा हैं । सूचना विश्वसनीय होने से जरिये दुरभाष के श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान रेल्वे स्टेशन माल गोदाम पुल के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंद कर पकड़ा तथा पुछताछ करते माधव कालेज के पास बैंक का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

🟣 *महत्वपूर्ण भूमिका*-
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक पी. एस. खलाटे, उनि हेमराज यादव, प्र.आर 173 अनूपसिंह, प्र. आर. 253 चन्द्रपाल सिंह, प्र.आर. 779 पुनीत कुमार अवस्थी, प्र.आर. 1069 बालमुकुंद की सराहनीय भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार?     |     पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों की हत्या पर कबूली ये बात     |     ▪️”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक     |     विधायक श्री चन्द्रवंशी ने कालापीपल में कन्या सीनियर छात्रावास भवन का लोकर्पण किया     |     शाजापुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शक्ति पूजन दिवस का आयोजन     |     शाजापुर बस स्टैंड से नई सड़क मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई     |     वाहन चेकिंग की मुहिम जारी.आरटीओ द्वारा तीन स्कूली वाहन जब्त, अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.     |     जिला राजगढ़,, तहसीलदारों की पदस्‍थापना में फेरबदल     |     राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश     |     सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया     |