—-
कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा प्रतिदिन ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली जा रही है। आज की वीडियो कांफ्रेंसिंग में कालापीपल जनपद पंचायत की 19 ग्राम पंचायतें जिनमें पोचानेर, कोलवा, डोडी, रनापयल, खमलाय, बागोदा, अरन्याकलां, कमालपुर, रामड़ी, खरदौनखुर्द, बकायन, लसुडिया जगमाल, मदाना, मखावद, माल्याखेड़ी, मंडोदा, मंगलाज एवं मांगलिया शामिल हुई।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी सरपंचों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र साधन टीकाकरण है। सरपंच अपने क्षेत्र के ग्रामों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करवाएं। जो लोग भ्रमवश टीकाकरण कराने नहीं जा रहे हैं, उन्हें समझाए। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा भी की।