कांग्रेस का हाथ जनता के साथ,पहले दिया आक्सीजन, अब मरीजों को मिलेगी एम्बुलेंस,संकट के दौर में कांग्रेसियों ने मरीजों को दिया नया जीवन
शाजापुर। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को देष के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई और प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुए हैं। राजीव जी की इस पुण्यतिथि को जिला कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए प्रदेष कांग्रेस की तर्ज पर यहां भी विधायकों ने मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस भेंट की ताकि मरीजों को त्वरित उपचार मिले।
इसके पूर्व शुक्रवार को कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना के निवास पर आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री सिंह ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और उनके अधूरे सपनांे को पूरा करने की अपील की। इस अवसर पर सीताराम पवैया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्मिता सोलंकी, महेष बराड़े, सोहेल खान, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
एम्बुलेंस के लिए दी स्वीकृति, कलेक्टर को सौंपा पत्र
राजीव जी की पुण्यतिथि के मौके पर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने अपनी विधायक निधि से 30 लाख 86 हजार की राषि स्वीकृत की और इसका पत्र कलेक्टर दिनेष जैन को सौंपा। जिसमें उनसे मांग की गई कि उक्त राषि से मरीजों के त्वरित उपचार के लिए 6 एम्बुलेंस क्रय की जाए। विधायक प्रतिनिधि आषुतोष शर्मा ने बताया कि श्री कराड़ा द्वारा अपनी विधायक निधि से 6 एम्बुलेंस क्रय करने हेतु कलेक्टर श्री जैन को पत्र सौंेपा है जिसमें एक 2 एम्बुलेंस जिला अस्पताल को, 1 एम्बुलेंस मोहन बड़ोदिया अस्पताल, 1 मक्सी अस्पताल में, एक दुपाड़ा व 1 बेरछा अस्पताल के लिए क्रय करने का अनुरोध किया है। ताकि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके और अब किसी परिवार पर कोई विपत्ति न आए। श्री कराड़ा ने बताया कि उनके लिए उनकी विधानसभा का एक-एक व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उनकी मदद के लिए वे हमेषा तत्पर हैं। उन्होंने अपील की कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा और विधानसभावासियों के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
संकट के समय दी थी सांस….
अप्रैल माह में जब कोरोना एक-एक कर लोगों को लील रहा था। तो
कालाबाजारी भी लोगों की जेब पर डाका डालकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे थे। आलम ये था कि एक-एक आॅक्सीजन सिलेंडर के 30 से 40 हजार रूपए वसूले जा रहे थे। इस संकट के काल में विधायक कराड़ा देवदूत बनकर सामने आए थे और अपनी विधायक निधि से उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र को करीब 75 लाख रूपए की लागत की आॅक्सीजन कंसट्रेटर मषीने अलग-अलग क्रय कर अस्पतालों को भेंट करवाई थी जिससे आॅक्सीजन सिलेंडरों की निर्भता भी खत्म हुई और लोगों को मषीनों से आॅक्सीजन मिलने लगा था। इन मषीनों के लगने से जिला अस्पताल मंे उपचाररत मरीजों को काफी फायदा हुआ था और यहां मौत का आंकड़ा भी कम हुआ था। वहीं अब श्री कराड़ा ने एम्बुलेंस क्रय हेतु राषि भेंटकर लोगों का जीवन बचाने के लिए सराहनीय पहल की है जो मरीजों का जीवन बचाने में अहम साबित होगी और किसी मरीज के लिए उपचार का अभाव नहीं होगा।
आॅक्सीजन प्लांट के लिए भी भेंट कर चुके हैं 50 लाख की राषि
जिला अस्पताल में इन दिनों आॅक्सीजन तीसरी लहर को देखते हुए आॅक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर तैयार किए जा रहे हैं। जिसके लिए विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने पहले 50 लाख रूपए की राषि भेंट की थी जिससे यहां प्लांट के काम को गति मिली जो अब पूर्णता की ओर है। इसके अलावा गत वर्ष भी श्री कराड़ा के सहयोग से ही 100 बेड सरकारी अस्पताल को भेंट किए जा चुके हैं। जो इन दिनों मरीजों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं और मरीजों को निजी अस्पतालों की तरह बेड का अभाव नहीं झेलना पड़ रहा है।
कालापीपल विधायक ने भी एम्बुलेंस के लिए लिखा पत्र
देष के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कालापीपल विधायक कुणाल चैधरी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के अरनियाकलां और पोलायकला अस्पताल को 6 लाख 64 हजार रूपए की लागत से एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति दी है। श्री चैधरी ने भी कोरोना काल में अपनी विधायक निधि से मरीजों के उपचार के लिए 20 लाख रूपए की राषि प्रदान कर मरीजों को जीवनदान देने में अहम भूमिका निभाई थी। तो अब एम्बुलेंस हेतु राषि भेंटकर मरीजों को उपचार की त्वरित सुविधा मुहैया कराकर उन्होंने मरीजों का जीवन बचाने मंे अहम भूमिका निभाई है।