गमगीन खबर शाजापुर से-अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा पार्षद शेख रफीक (बब्बू भाई) का इंतकाल
शाजापुर-वरिष्ठ भाजपा नेता मरहूम हाजी शेख मुनीर के साहबजादे अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा पार्षद शेख रफीक (बब्बू भाई) का इंतकाल हो गया है। रफीक भाई पिछले एक पखवाड़े से बीमार थे, ओर उनका इलाज देवास चल रहा था।
शेख रफीक, शम्मू भाई सदर के छोटे भाई थे। नमाजे जनाजा अभी 10:00 बजे रखी गई है आप सभी से दरखास्त है शेख रफीक के लिए मगफिरत की दुआ करें। *आमीन या रब्बुल आलमीन*
कोरोना संक्रमण ओर कोरोना कर्फ़्यू के नियमो का पालन करें