उज्जैन 19 मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज संभाग स्तरीय कोविड-19 समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन आए ।बैठक के दौरान उज्जैन के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरजोर ढंग से मांग रखी गई कि उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोला जाए। इस तरह की की मांग पहले भी समय-समय पर की जाती रही है किंतु आज की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से कहा कि वे आज घोषणा करके ही जाएं । उज्जैन जिले के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय , विधायक श्री पारस जैन ,बहादुरसिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला आदि के आग्रह को मुख्यमंत्री टाल नहीं सके और उज्जैन को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :