अब निजी अस्पताल नहीं वसूल सकेंगे मनमानी राशि कलेक्टर शाजापुर ने, राशि की मानिटरिंग हेतु व्यय समिति का गठन

शाजापुर
—–
कोरोना वायरस (कोविड 19 ) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के उचित उपचार के लिए जिले के समस्त निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के उपचार हेतु ली जाने वाली शुल्क राशि निर्धारित किये जाने के संबंध में निर्देश दिए गये हैं।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जैन ने जिले के निजी चिकित्सालयों में कोविङ-19 के मरीजों के उपचार हेतु ली जा रही राशि की मानिटरिंग के लिए व्यय समिति का गठन किया है। समिति में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी एल गुवाटिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही समिति में वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश कुमार जाटव तथा ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लेखाधिकारी श्रीमती रीना शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, उपकोषालय अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार विजयावत, सहायक कोषालय अधिकारी श्री भारतभूषण श्रीवास्तव को सहयोगी अधिकारी तथा सहायक ग्रेड 3 श्री मो. आरीफ खान, श्री वसीम खान, श्री बबलू वर्मा, श्री ऋषभ चौहान, श्री देवन्द्र शाक्य, सहायक ग्रेड 2 श्री अब्दूल गफूर खान, श्रीमती इमरती अटेरिया, एवं श्री आफताब हसन को सहयोगी कर्मचारी व सिस्टम मेनेजर श्री मुकाम सिंह टैगोर को सेंटर प्रभारी बनाया गया है।

समिति जिले के समस्त निजी चिकित्सालय द्वारा प्रत्येक मरीज पर प्रतिदिन क्लेम की जा रही राशि जैसे भर्ती शुल्क, जनरल वार्ड में पलंग डाक्टर की फीस दवाई इन्जेक्शन पर प्रतिदिन का खर्च आक्सीजन आई.सी.यू. का प्रतिदिन का खर्च सहित कुल राशि की मानिटरिंग करेगी। इसके लिए समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देश दिए गए है कि कोविड मरीजों से ली जाने वाली राशि की जानकारी प्रतिदिन जिला कोषालय अधिकारी को दोपहर 01 बजे तक ई-मेल toshajapur@gmail.com पर भेजेगें तथा कोई मरीज डिसचार्ज किया जा रहा है तो अंतिम बिल की प्रति सहित सूचित करेंगे।
#

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |