उज्जैन 13 मई। गुरूवार को कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मंगरोला, बामोरा और ताजपुर में पहुंच कर वहाँ होम क्वॉरेंटाइन पॉजिटीव मरीजों का हाल चाल पूछा तथा कंटेनमेंट क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. महावीर खण्डेलवाल, एसडीएम श्री जगदीश मेहरा, अन्य अधिकारीगण तथा मेडिकल स्टॉफ मौजूद था। कलेक्टर ने मंगरोला में पंचायत सचिव और सरपंच से गांव में पॉजिटिव मरीजों की जानकारी ली। वहाँ बनाई गई समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गांव में संक्रमण रोकने के लिए आने-जाने वाले रास्तों को अगले 6 से 7 दिनों तक सील करने के निर्देश दिये तथा गांव में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सर्वे दल से गांव में किये गये सर्वे और किट वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लोक स्वास्थ्य केंन्द्र के प्रभारी चिकित्सक से उपचार के लिए आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में पूछा। कलेक्टर ने कहा कि उपचार के लिये आने वाले मरीजों तथा सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर पूछने पर जैसे ही लोागों में सर्दी-खाँसी के लक्षण दिखाई दे, उन्हें तुरंत दवाई उपलब्ध कराई जाये।
जानकारी दी गई कि मंगरोला में कुल चार फिवर क्लिनीक है। कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन लोगो से जानकारी ली कि उन्हें कोरोना के लक्षण कब दिखाई दिये तथा कैसे हुआ।
ग्राम बामोरा में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गांव आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों पर आवाजाही सख्ती से रोकी जाये। कलेक्टर ने सर्वे दल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई मेहनत रंग ला रही है। ग्राम बामोरा के समीप नलवा, चंदूखेड़ी और तालौद रोड़ से आनेजाने वाले वाहनों को सख्ती से बंद करने के निर्देश दिये। सर्वे दल को निरंतर सर्वे करते रहने और पिछले कैसेस का फॉलोअप लेने के निर्देश दिये।
ग्राम ताजपुर में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सरपंच और सचिव से कहा कि गांव में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाये। कोई दुकान यदि खुली मिलती है तो एफआईआर दर्ज की जाये। आमजन में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलाएं। गांव में चौपाल तथा लोगों के एकत्रित होने पर सख्ती से रोक लगाई जाये। मुनादी करवाकर जन-जागरूकता फैलाई जाये।