भ्रांतियों को दूर कर लोगों को कोरोना वैक्सीन का महत्व बताएं- कलेक्टर श्री जैन, टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण

शाजापुर
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का प्रतिशत कम होने के कारण कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम पंचायत कांजा, सुनेरा तथा मो. बड़ोदिया के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। यहां उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार एवं पटवारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। यदि उनके मन में कोई भ्रांति हो तो उसे दूर करें। ग्राम के प्रतिष्ठित लोगों जिनका टीकाकरण हो चुका है, को ले जाकर टीकाकरण नहीं कराने वालों को प्रेरित कराएं।

इन टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित लोगों ने बताया कि ग्राम में टीके के प्रति विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां हैं। कलेक्टर ने उपस्थित ग्राम के प्रतिष्ठित लोगों से कहा कि कोरोना का वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रमाणित है। इसके लगाने से किसी प्रकार के दुष्परिणाम नहीं मिले हैं। अत: सभी लोग भ्रम दूर करें, किसी के बहकावे में न आएं और टीका अवश्य लगवाएं। यदि किसी को टीका लगाने के उपरांत कुछ भी परेशानी आती है तो वे तत्काल जिला चिकित्सालय में अपना उपचार कराएं। इसी तरह मो. बड़ोदिया में कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में टीका लगाने से शेष बचे कुछ ही लोग हों ऐसी ग्राम पंचायतों में बचे हुए लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता से करवाकर शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायत बनाएं। मो. बड़ोदिया बीएमओ डॉ. अजय सोंती से कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार एवं टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वार्ड का भ्रमण कर यहां भती्र मरीजों से चर्चा भी की। साथ ही मरीजों के परिजनों से भी कहा कि वे टीका लगवाएं और ग्रामों में अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। यहां उपस्थित सरपंच श्री जगदीश पाटीदार से भी कलेक्टर ने कहा कि अपनी ग्राम पंचायत के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
ग्राम कांजा एवं सुनेरा में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, मो. बड़ोदिया में तहसीलदार श्री आकाश शर्मा एवं श्री पारस वैश भी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने भैरव टेकरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया     |     अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने टप्पा कार्यालय बेरछा का निरीक्षण किया     |     प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने शाजापुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया     |     अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया     |     मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |    

preload imagepreload image