अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन संभाग श्री योगेश देशमुख द्वारा कोविड 19 केयर सेंटर का शुभारंभ पुलिस व उनके परिवार में हर्ष का माहौल
उज्जैन डेस्क-
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन संभाग *श्री योगेश देशमुख* द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर (police corona care center)का शुभारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते ड्यूटी के दौरान कई अधिकारी कर्मचारी संक्रमित हो जाते है, जिससे उन्हें व उनके परिवार को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसी महामारी से बचाव हेतु से बचाव हेतु, इस कॉविड केयर सेंटर में 10 पलंग ऑक्सीजन युक्त रहेगा इसके साथ ही सर्व सुविधा, पानी के ग्लास, पीपीई किट, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पल्स व ऑक्सीमीटर भी पुलिस कोविड-19 केयर सेंटर में ऑक्सी फ्लो मीटर भी उपलब्ध रहेगा। इस सेंटर में 2 डॉक्टर दो नर्स और एक वार्ड बॉय 24 घंटा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
पुलिस लाइन में पुलिस कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक *श्री योगेश देशमुख* के द्वारा किया गया शुभारंभ के समय पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री रविंद्र वर्मा(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया, रक्षित निरीक्षक उज्जैन पुलिस लाइन श्री जय प्रकाश आर्य, कंट्रोल रूम प्रभारी श्री संजय सिंह राजपूत एवं सीनियर डॉक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा, सहित संपूर्ण पुलिसकर्मियों की टीम मौजूद रही।