कोविड-19 संक्रमित आयुष्मान कार्डधारियों के सुगमतापूर्वक उपचार के लिए संबंद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क बनायी गयी

शाजापुर, 10 मई 2021/ मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत सार्थक पोर्टल पर जिले के पंजीकृत 06 निजी चिकित्सालयों एवं 11 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 02 कोविड केयर सेंटर्स में हेल्प डेस्क बनायी गयी है।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार निजी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क के 2-2 काउंटर बनाए गए हैं। इन सभी काउंटर्स पर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ वीएलई की ड्यूटी लगायी गयी है। सिटी हॉस्पिटल शाजापुर के लिए दीपक राठौर एवं विजय सोनी, जश हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए राजकुमार एवं गोपाल मीणा, आरोग्य हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए आकाश बैरागी एवं रवि पाटीदार, गोहिल हॉस्पिटल शाजापुर के लिए नवीन मालवीय एवं भूपेन्द्र सोनी, मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के लिए सुरेन्द्र राठौर एवं लोकेन्द्र जायसवाल, व्यास हॉस्पिटल शाजापुर के लिए रविन्द्र सोनी एवं मनीष कुशवाह की ड्यूटी लगायी गई है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए अरविन्द पाटीदार, बेरछा के लिए निलेश राठौर, अरन्याकलां के लिए राजस्व जाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी के लिए दिनेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकोदिया के लिए संचित शर्मा, सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी के लिए अकबर अंसारी एवं शुजालपुर मंडी के लिए राजकुमार, जिला चिकित्सालय शाजापुर के लिए दीपक राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल के लिए अंकित तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए भोला पाटीदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए गोपाल सोनानी, कोविड केयर सेंटर वृद्धाश्रम शाजापुर के लिए रोहित कुशवाह तथा जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए अम्बेश परमार को हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है।

हेल्प डेस्क प्रभारी संबंधित चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराए गए काउंटर पर उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्डधारियों के एडमिशन एवं उपचार बिना किसी बाधा के सुगमता पूर्वक हो सके यह सुनिश्चित करेंगे। पात्र परिवारों को कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। यदि आयुष्मान कार्डधारक के परिवार या कोई सदस्य जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और वह कोविड पॉजिटिव होकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच जाता है तो उसे अस्पताल में एडमिशन के लिए यह पता करेंगे कि उसके परिवार की किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न की पर्ची या समग्र आईडी अथवा किसी भी शासकीय विभाग के राजपत्रित अधिकारी से इस बात का प्रमाणीकरण लेंगे कि आया हुआ व्यक्ति कार्डधारी परिवार का सदस्य है, के आधार पर कोविड संक्रमित व्यक्ति का उपचार सुनिश्चित कराएंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |