कोविड-19 संक्रमित आयुष्मान कार्डधारियों के सुगमतापूर्वक उपचार के लिए संबंद्ध निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क बनायी गयी

शाजापुर, 10 मई 2021/ मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत सार्थक पोर्टल पर जिले के पंजीकृत 06 निजी चिकित्सालयों एवं 11 शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 02 कोविड केयर सेंटर्स में हेल्प डेस्क बनायी गयी है।

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार निजी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क के 2-2 काउंटर बनाए गए हैं। इन सभी काउंटर्स पर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ वीएलई की ड्यूटी लगायी गयी है। सिटी हॉस्पिटल शाजापुर के लिए दीपक राठौर एवं विजय सोनी, जश हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए राजकुमार एवं गोपाल मीणा, आरोग्य हॉस्पिटल शुजालपुर के लिए आकाश बैरागी एवं रवि पाटीदार, गोहिल हॉस्पिटल शाजापुर के लिए नवीन मालवीय एवं भूपेन्द्र सोनी, मेट्रो हॉस्पिटल शाजापुर के लिए सुरेन्द्र राठौर एवं लोकेन्द्र जायसवाल, व्यास हॉस्पिटल शाजापुर के लिए रविन्द्र सोनी एवं मनीष कुशवाह की ड्यूटी लगायी गई है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी के लिए अरविन्द पाटीदार, बेरछा के लिए निलेश राठौर, अरन्याकलां के लिए राजस्व जाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुंदरसी के लिए दिनेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकोदिया के लिए संचित शर्मा, सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी के लिए अकबर अंसारी एवं शुजालपुर मंडी के लिए राजकुमार, जिला चिकित्सालय शाजापुर के लिए दीपक राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल के लिए अंकित तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बड़ोदिया के लिए भोला पाटीदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां के लिए गोपाल सोनानी, कोविड केयर सेंटर वृद्धाश्रम शाजापुर के लिए रोहित कुशवाह तथा जेएनएस कॉलेज शुजालपुर के लिए अम्बेश परमार को हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है।

हेल्प डेस्क प्रभारी संबंधित चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराए गए काउंटर पर उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्डधारियों के एडमिशन एवं उपचार बिना किसी बाधा के सुगमता पूर्वक हो सके यह सुनिश्चित करेंगे। पात्र परिवारों को कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। यदि आयुष्मान कार्डधारक के परिवार या कोई सदस्य जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और वह कोविड पॉजिटिव होकर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच जाता है तो उसे अस्पताल में एडमिशन के लिए यह पता करेंगे कि उसके परिवार की किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न की पर्ची या समग्र आईडी अथवा किसी भी शासकीय विभाग के राजपत्रित अधिकारी से इस बात का प्रमाणीकरण लेंगे कि आया हुआ व्यक्ति कार्डधारी परिवार का सदस्य है, के आधार पर कोविड संक्रमित व्यक्ति का उपचार सुनिश्चित कराएंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |