17 मई तक का समय अत्यन्त निर्णायक, जिले में घट रही है पॉजिटिविटी दर, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें सभी एसडीएम -कलेक्टर

उज्जैन 09 मई। रविवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी अनुविभाग के एसडीएम के साथ बैठक की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर घटने लगी है , हम निर्णायक दौर में हैं ।17 मई तक का समय अत्यंत ही महत्वपूर्ण है , इस दौरान कोरोनावायरस को पूरी ताकत से रोकने के प्रयास करना होंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, महिला बाल विकास विभाग के श्री गौतम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में निम्नलिखित निर्देश सभी एसडीएम को दिये :-

· 17 मई तक का समय अत्यन्त निर्णायक है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें। इस दौरान शादी और अन्य कार्यक्रमों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाये।

· किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाये।

· एसडीएम गली-मोहल्ले में क्लिनिक चलाने वाले क्वालिफाइड डॉक्टर्स के साथ समन्वय स्थापित करें।यह सुनिश्चित किया जाए कि इन डॉक्टरों के द्वारा सर्दी-खांसी के मरीजों का उपचार शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार ही किया जाये।

· अन्तिम संस्कार में भी लोगों की संख्या पर ध्यान रखें। विशेष सख्ती बरती जाये।

· ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव, कोटवार, रोजगार सहायक आदि के माध्यम से आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों पर कड़ी नजर रखी जाये।

· कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम से उनके क्षेत्रों में हॉटस्पॉट और दवाओं की किट के वितरण की समीक्षा की।

· एसडीएम नागदा द्वारा बताया गया कि नागदा में दवाओं का वितरण प्रभावी रूप से किया जा रहा है।

· बड़नगर में भी सर्वे का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की क्षमता बढ़ रही है।

· कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागों में दो सर्वे अब तक हो चुके हैं। तीसरे सर्वे में नये हॉटस्पॉट नहीं बनना चाहिये।

· लॉकडाउन के बावजूद यदि कहीं शादी या अन्य कार्यक्रम की सूचना मिले तो सम्बन्धित की गिरफ्तारी करवाई जाये। घर में पांच लोगों में भी शादी नहीं करवाई जायेगी।

· समस्त एसडीएम किसी भी प्रकार के दबाव में न आते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवायें। किसी भी तरह की छूट न दें।

· कोरोना के कारण यदि मृत्यु होती है तो डेड बॉडी को घर न भेजा जाये।

· कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलों में आने वाले दिनों में मेडिकल किट और अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध करवाई जायेगी।

· कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है।

· ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले दिनों में अक्षय तृतीय तथा अन्य पर्वों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

· गांव के मोहल्लों में भी कोविड हेल्प सेन्टर स्थापित किये जायें।

· कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि हाल ही में जारी अस्पताल बेड वाली हेल्पलाइन के वाट्सअप ग्रुप को उनके द्वारा नियमित रूप से चेक किया जाये।

· आने वाले दिनों में बढ़ने वाले किसी भी त्यौहार, पर्व, मांगलिक कार्यक्रम पर किसी भी तरह की छूट न दी जाये। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे जेल भेजा जाये।

· सर्वे के कार्य में और गति लाने के निर्देश दिए है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |