आज प्राप्त 478 परिणामों में से 69 व्यक्तियों की पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पूर्व से उपचाररत मरीजों में से आज 39 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 871 है, जिनमें से 820 मरीज शाजापुर जिले में तथा 51 मरीज अन्य जिले में उपचार ले रहे है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
वही
आज दिनांक तक कोविड-19 से संक्रमित 4597 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है। जिले में अब तक 84552 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 79041 व्यक्तियों के सेम्पल की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। आज तक प्राप्त परिणामों में कुल 5511 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले, जिनमें से 4597 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है।