आयुष्मान योजना के हितग्राहियों का निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए जिला पंचायत सीईओ को बनाया नोडल अधिकारी
शाजापुर 09 मई 2021/ राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी अस्पतालों में उपचाररत कोविड मरीजों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं अस्पतालों के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
आयुष्मान योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलवाने के लिए अस्पतालवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने निःशुल्क कोविड उपचार हेतु मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की है। इस योजना अंतर्गत सार्थक पोर्टल पर पंजीकृत निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के कोविड-19 के इलाज की समुचित व्यवस्था के लिये कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अस्पतालवार जिला अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया है।
कलेक्टर श्री जैन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिटी अस्पताल, शाजापुर के लिए जिला आबकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित (मो0नं0 9111063879), मेट्रो अस्पताल शाजापुर के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव (मो0नं0 9826252101), व्यास नर्सिंग होम शाजापुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री हर्षवर्धन सिंह (मो0नं0 9630881031), वरदान अस्पताल शाजापुर के लिए जिला कर्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया (मो0नं0 9425980823), जस अस्पताल, शुजालपुर के लिए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्रीमती निशा मेहरा (मो0नं0 9009165786), आरोग्य अस्पताल, शुजालपुर के लिए सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक श्री अर्जुन सिंह मालवीय (मो0नं0 8989159450) एवं श्री गोहिल हॉस्पिटल शाजापुर के लिए प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री राजेन्द्र शिप्रे (मो.नं.7000406741) को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी संबंधित अस्पतालों में उपचाररत कोविड मरीजों को आयुष्मान योजना अंतर्गत लाभ दिलाने के लिए समन्वय का कार्य करेंगे।
विशेष सेल का गठन
आयुष्मान कार्डधारियों का चिंहित अस्पतालों में कोविड-19 उपचार के लिए सुगमतापूर्वक प्रवेश एवं उपचार के संबंध में जिला मुख्यालय पर विशेष सेल का गठन किया गया है, जिसका प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश मो.नं. 8889413359 को बनाया गया है। इस सेल में सहायक ग्रेड-1 श्री शिवलाल गेहलोत, सहायक ग्रेड-3 श्री फैजल जाफरी एवं श्री राघवेन्द्रसिंह मीणा को रखा गया है। विशेष सेल द्वारा कोविड-19 उपचार के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।