*आरोपी ने अपराध स्वीकार किया*
*चरित्र शंका एवं आपसी-विवाद के चलते की थी हत्या*
*घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री *सत्येन्द्र कुमार शुक्ला* के निर्देशन में उज्जैन पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाश एवं अपराधियों के विरुद्व निरंतर कार्यावाही की जा रही है एवं घटित हुए अपराधों की पतारसी एवं अरोपियों की गिरफ्तारी तत्तपरता से की जा रही है। इसी तारतम्य में *दिनांक 08.05.21* को श्रीनगर काॅलोनी, मक्सी रोड़ उज्जैन में आरोपी रामभरोसे पिता ओंमकार कुशवाह नि. सदर के द्वारा उसकी पत्नि ज्योति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।सूचनाकर्ता हर्ष कुशवाह की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर पर आरोपी रामभरोसे के विरुद्व अपराध क्र. *284/21 धारा 302 भा.द.वि.* का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
घटना घटित होने के उपरांत घटना की गम्भीरता समझते हुए श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री रविन्द्र वर्मा* एवं श्रीमान सी.एस.पी. महोदय *श्रीमति हेमलता अग्रवाल* तुरंत घटना स्थल पहुँचे और आरोपी की पतरसी हेतु निर्देशित किया और एक विशेष टीम गठित की जिस पर थाना प्रभारी मनीष लोधा की टीम ने उक्त अपराध के शातिर आरोपी को मुखबिर सूचना पर गोपालपुरा ब्रिज के पास से गिरफतार किया है। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह दिनांक 20.04.21 को हत्या के पुराने मामले में 15 दिन के पैरोल पर आया था यह पेरोल दिनांक 05.05.21 को 2 माह के लिये बड़ा दी गई थी। आरोपी कोे यह शंका थी की उसकी पत्नि के किसी अन्य व्यकित से अवैध संबंध है और वह खर्चे के लिये पैसे भी नहीं देती थी मांगने पर विवाद करती थी इसी बात को लेकर कल दिनांक 08.05.21 को दोनेां के बीच विवाद हुआ था और घर में रखे चाकू से पत्नि ज्योति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
आरोपी की पतारसी हेतु थाना माधवनगर की टीम घटना के बाद से ही तलाश कर रही थी एवं मुखबिर मामूर किये थे आज दिन के 12.00 बजे गोपालपुरा ब्रिज के पास से आरोपी को गिरफतार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया। आरोपी काफी खतरनाक एवं चालाक है जो पुराने के मामले में 20 वर्ष के कारावास से दण्डित है, वर्तमान में कोविड महामारी के चलते पैराल पर रिहा किया गया है।
*”सराहनीय भूमिका”*
थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा, उ.नि. महेन्द्र मकाश्रे, उ.नि. सलमान कुर्रेशी, उ.नि. मालती गोयल, उ.नि. राहुल कांबले, उ.नि. दौलत रावत, म.आर. अमीता, आर. धर्मेनद्र, आर. कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।