शाजापुर, 08 मई 2021/ कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए शाजापुर नगर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने वाले 12 व्यक्तियों को आज जिला मुख्यालय पर बनायी गयी अस्थायी जेल में भेजा गया। इनमें से 7 शाजापुर तथा 5 सुनेरा थाना क्षेत्र के थे।अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री एसएल सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री दीपा डोडवे, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :