उज्जैन पुलिस द्वारा कोविड महामारी की चैन ब्रेक करने हेतु भरसक प्रयास जारी

🔴 *समय अवधि के बाद खुली गई दुकानों पर शासन प्रशासन ने की कार्रवाई*।
🔴 *निर्धारित समय के बाद खुली दुकानों को किया सील व संचालको के विरुद्ध प्रकरण दर्ज*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 02 श्री रविंद्र वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम वचन को ब्रेक करने हेतु पुलिस शासन प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड महामारी को रोकने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर दंडनीय कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में–

➡️ दो किराना दुकानों को समय अवधि के बाद खुली पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध धारा 188 भादवी की कार्रवाई की गई तथा एसडीएम महोदय की उपस्थिति में दोनों दुकानों को सील कराया गया।

➡️ लाल किराना स्टोर के संचालक नूर मोहम्मद मराठी किराना स्टोर के संचालक राजा राठौर के द्वारा भी समय अवधि के बाद दुकानों को खोल कर गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया जिस पर से दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए।

➡️ बालाजी डेयरी कृष्णा डेरी द्वारा डेरी पदार्थों के साथ-साथ मिठाइयों की बिक्री की जा रही थी जिस पर से आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की गई तथा दुकानों को सील किया गया।

➡️ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान नियम विरुद्ध खोली जाने से सील बंद कराई गई व आरोपी पारस चंद जैन निवासी कृष्णा पार्क कॉलोनी उज्जैन के विरुद्ध धारा 188 भादवी में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

🙏 *आम जनता से अपील🙏*
उज्जैन शहर की आम जनता से अपील की जा रही है की अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले, विक्रेताओं द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर *दुकानें सील की जावेगी व लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है।* अतः कोविड गाइडलाइन का पालन करे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करना पाया जाए तो संबंधित सूचना शांतिदूत मोबाइल नंबर *7049119001* पर दे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत गुप्त रखा जाएगा। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जावेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |