शाजापुर जिले के सभी नगरीय क्षेत्र एवं बड़े ग्रामीण कस्बों में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आईपीसी की धारा-144 के तहत आदेश जारी किए

शाजापुर, 07 मई 2021/जिला संकट प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत शाजापुर जिला अन्तर्गत समस्त नगरीय क्षेत्र एवं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाना आवश्यक है। जिले में नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) की चैन तोड़ने के लिए व उससे जनित बीमारी के संभावित रोकथाम करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने आज भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत जिले के समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के बड़े कस्बों में 07 मई शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से 17 मई की सुबह 6.00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए है।

जारी आदेश के अनुसार जिले के नगरीय सीमा क्षेत्र शाजापुर, शुजालपुर, मक्सी, अकोदिया, पोलायकलां, पानखेडी (कालापीपल) की सीमा क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत बेरछा, मो. बडोदिया, खोकराकलां, सुंदरसी, अरनियाकलां, खरदौनकलां, सलसलाई, गुलाना, कालीसिंध, जामनेर, दुपाड़ा, सुनेरा, झोंकर एवं पनवाड़ी क्षेत्र में 07 मई शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से 17 मई की सुबह 6.00 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

कोरोना कर्फ्यू अवधि में समस्त नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल एवं डीजल पंप प्रतिदिन प्रात: 8.00 बजे से 11.00 बजे तक खुलेंगे। शेष अवधि में बंद रहेंगे।

दुध की दुकाने प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक दुध का वितरण कर सकेंगे, ये दुकाने शाम को बंद रहेगी।

कोरोना कर्फ्यू की अवधि में नाश्ता पाईंट/भोजनालय/रेस्टोरेंट/प्रतिष्ठान आदि समस्त प्रकार की दुकाने बंद रहेगी। नागरिको को चिकित्सीय एवं आकस्मिक परिस्थितियों को छोड़कर अपने घर से नगरीय बाहर निकलना पूर्णतः प्रतिबधित रहेगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक सेवाए जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, अखबार वितरण, हॉस्पिटल, बिजली, पानी, साफ-सफाई हेतु संस्थान एवं बैंक / आरबीएल एवं एटीएम संबधी कार्य पर कार्यरत अमला प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

सब्जी एवं फल की स्थाई दुकानें नही लगेंगी। फल एवं सब्जी फेरी/हाथ चलित ठेले के माध्यम से 11 मई एवं 13 मई को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बेचने की अनुमति रहेगी।

निर्धारित तारीख एवं समय के पश्चात विक्रय करते पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शाजापुर जिले की समस्त नगरीय सीमा क्षेत्र राशन एवं किराने की दुकाने प्रात: 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक सिर्फ होम डिलिवरी के माध्यम से सामग्री विक्रय कर सकेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र/ग्राम पंचायत बेरछा, मो.बडोदिया, खोकराकलॉ, सुंदरसी, अरनियाकला, खरदौनकलां, सलसलाई, गुलाना, कालीसिंध, जामनेर, दुपाड़ा, सुनेरा, झोंकर एवं पनवाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रतिबंधित क्षेत्र में राशन (किराना) की दुकाने होम डिलेवरी के माध्यम से प्रात: 8.00 बजे से 12.00 बजे तक विक्रय कर सकेंगे। अन्य गांवों के व्यक्तियों का इन क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शाजापुर जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार इस अवधि में पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (उचित मूल्य की दुकान) की दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रहेगी।

सभी धार्मिक स्थल बंद रखे जावे। पारंपरिक पूजा आदि कार्य पुजारियों द्वारा सम्पन्न किया जा सकेगा। सभी नागरिक धार्मिक कार्य अपने अपने घरों पर संपन्न करें। सार्वजनिक स्थल पर आयोजन प्रतिबंध रहेगा। जिले की नगरीय एवं ग्रामीण सीमा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों, धार्मिक यात्राएं जैसे कलश यात्रा, चुनरी यात्रा, सभी प्रकार के चल समारोह, सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों जिनमें अत्यधिक भीड़ इकट्ठी होती हो, जैसे यज्ञ, मेले, पंच कल्याण, भागवत कथा, सामूहिक भंडारे, सामुहिक भोज, सामुहिक रोजा इफ्तारी, जुलुस आदि के आयोजनों के लिए लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक परिवहन के ऐसे साधन जो शाजापुर नगरीय सीमा से होकर गुजरते है वे प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू के दौरान महाविद्यालय एवं स्कूल में आयोजित पूर्व निर्धारित परीक्षा प्रतिबंध से मुक्त रहेगी, किन्तु उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा के अन्य उपायों का पालन करना होगा। औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों का कच्चा एवं तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों एव कर्मचारियों का आवगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। जिले में कोविड-19 की रोकथाम के उपाय के रूप में नागरिको के लिए टीकाकरण का कार्य वर्तमान में कई केन्द्रो पर संचालित है, अत: टीका लगवाने केन्द्रों पर आने वाले 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को अपने आधार कार्ड/ पहचान प्रमाण-पत्र एवं एसएमएस के साथ टीकाकरण केन्द्रों पर आने की अनुमति होगी।

मास्क नहीं पहनने तथा कोविड गाईड लाइन का पालन नहीं करने, अनावश्यक दो पहिया एवं चार पहियां वाहनों से घूमने वालों के विरूद्ध एवं व्यक्तियों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्यपालिक दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। वैवाहिक कार्यक्रम आगामी आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे। शव यात्रा में अधिकतम 10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।

यह प्रतिबंध कोरोना वायरस नियंत्रण में लगे पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य व संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की गारंटी “झूठ” और “बेकार बम”- शिवराज सिंह चौहान     |     शिवपुरी के पड़ोरा चौराहा पर दो ट्रकों की भिड़ंत, केबिन में फंस गए ड्राइवर और हेल्पर     |     नरसिंहपुर में शेर नदी के पास सड़क हादसा, जबलपुर से नागपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी     |     बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे तीन भूतपूर्व क्रिकेट सितारे     |     कंचना घाट पर नहाते समय दो युवक नदी में डूबे, पुलिस जवानों – बोट क्लब की तत्परता से बची जान     |     कुंभ में सनातनी लोगों के बीच हिंसा करने वालों का क्या काम…? पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे जैन मुनि     |     घर में घुसकर नाबालिग से की रेप की कोशिश ! रिपोर्ट नहीं लिखी तो खाया जहर, पुलिस बोली- मामला कुछ और है     |     भोजशाला मां बागेश्वरी का मंदिर था, है और रहेगा- रामेश्वर शर्मा, कहा- सत्य एक दिन सबके सामने आएगा     |     स्पेशल एडीजी डीसी सागर ने ली इंदौर में बैठक, पुलिस कमिश्नर से ली अपराधों की जानकारी     |     छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज में एक साथ 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था     |