उज्जैन थाना महाकाल की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई*। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करो गिरफ्तार
➡️ *आरोपीगणों के पास से लगभग 2 किलो गांजा बरामद*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* तथा नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में में जिले में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई सतत जारी हैं। अभियान के तहत शराब व अन्य मादक पदार्थों का अवैध रूप से क्रय विक्रय परिवहन व विनिर्माण करने, गैरकानूनी रूप से जुआ सट्टा चलाने वालों बदमाशों पर कार्रवाई जारी है ।
इसी तारतम्य में आज थाना महाकाल द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसका विवरण इस प्रकार है दिनांक 06.05.2021 को थाना महाकाल उज्जैन पर अवैध गांजा के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे और वहां देखा कि दो व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार अपने–अपने हाथों में सफेद प्लास्टिक के झोले लिए हैं व पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर हमराही बल की मदद से पकड़ा गया दोनों का नाम पता पूछा गया जिसमें एक आरोपी निवासी नामदारपूरा थाना जीवाजीगंज तथा दूसरा व्यक्ति रंग बावड़ी उज्जैन क्षेत्र का होना पाया गया। अवैध मादक पदार्थ को जांचा गया व तोल कर वजन किया तो वजन लगभग 2 किलो 500 ग्राम कीमती लगभग 25000 रुपए पाई गई। आरोपी गणों का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय संज्ञा अपराध की श्रेणी का होने से दोनों को गिरफ्तार कर गांजा जप्त किया व विधिवत कार्रवाई की गई।
🟢 *जप्त सामग्री*
02 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 25000 रुपए।
🟢 *सराहनीय कार्य*-
थाना प्रभारी ओपी जोशी ,उप निरीक्षक घसीराम, आरक्षक 67 पंकज, आरक्षक 685 शशांक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
🙏 *आम जनता से अपील*
*उज्जैन शहर की आम जनता शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 पर कोई भी आपराधिक गतिविधि जैसे- जुआ/सट्टा, अवैध शराब बिक्री एवं समस्त गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित जानकारी दे सकते हैं ,सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा*।