डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी मय हाथियार के गिरफ्तार,हथियार बंद आरोपीयो को पकड़ने में मिली कामयाबी, आरोपीगण बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
उज्जैन
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* जिला उज्जैन के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्रसिंह* नगर पुलिस अधीक्षक *ए आर नेगी* के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे | जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जीवाजीगंज उज्जैन के नैत्रत्व में थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
*घटना का विवरण* -: दिनांक 5.05.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कानीपुरा रोड नाग देवता के मंदिर के पीछे सरपंच के खेत में बैठकर करीब 6–7 बदमाश हथियारबंद बैठे हुए हैं तथा डकैती डालने की वारदात को अंजाम योजना बना रहे हैं । उक्त सूचना पर थाना चिमनगंज की टीम बनाई गई तथा घेराबंदी कर दबिश देकर कानीपुरा रोड पर स्थित नागेश्वर फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप पर कुछ देर बाद डकैती डालने की योजना बनाते वह बातें करते सुनाई वह दिखाई दिए बदमाशों की टीम सदस्य आपस में योजना बना रहे थे कि पेट्रोल पंप को कैसे लूटना है। पुलिस को देख मौके पर बैठे हुए सभी बदमाश खेत में गिरते पड़ते भागने का प्रयास करने लगे पांचों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ा व आरोपीगण के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एक लोहे का खंजर, एक लोहे का धारदार बका मिला। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत दंडी नहीं होने से आरोपियों प्रणव को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के प्रथक प्रथक गिरफ्तार किया गयाके तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
*बरामद सामग्री* -: एक 01 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस राउंड, 01 लोहे का खंजर , 01 लोहे का धारदार बका।
*उल्लेखनीय भूमिका* -: थाना चिमनगंज थाना प्रभारी श्री अजीत तिवारी, उनि. यादवेंद्र सिंह परिहार आरक्षक 110 दिनेश बेस, आरक्षक 1237 आशुतोष नागर, आरक्षक 1448 श्याम भरण गुर्जर, आरक्षक 134 अनिल सिसोदिया, आरक्षक 852 राजपाल यादव, सैनिक चंदन की सराहनीय भुमिका रही।