डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी मय हाथियार के गिरफ्तार,हथियार बंद आरोपीयो को पकड़ने में मिली कामयाबी, आरोपीगण बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

उज्जैन

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* जिला उज्जैन के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) *श्री अमरेन्द्रसिंह* नगर पुलिस अधीक्षक *ए आर नेगी* के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे | जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जीवाजीगंज उज्जैन के नैत्रत्व में थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।

🟢 *घटना का विवरण* -: दिनांक 5.05.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कानीपुरा रोड नाग देवता के मंदिर के पीछे सरपंच के खेत में बैठकर करीब 6–7 बदमाश हथियारबंद बैठे हुए हैं तथा डकैती डालने की वारदात को अंजाम योजना बना रहे हैं । उक्त सूचना पर थाना चिमनगंज की टीम बनाई गई तथा घेराबंदी कर दबिश देकर कानीपुरा रोड पर स्थित नागेश्वर फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप पर कुछ देर बाद डकैती डालने की योजना बनाते वह बातें करते सुनाई वह दिखाई दिए बदमाशों की टीम सदस्य आपस में योजना बना रहे थे कि पेट्रोल पंप को कैसे लूटना है। पुलिस को देख मौके पर बैठे हुए सभी बदमाश खेत में गिरते पड़ते भागने का प्रयास करने लगे पांचों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ा व आरोपीगण के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एक लोहे का खंजर, एक लोहे का धारदार बका मिला। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत दंडी नहीं होने से आरोपियों प्रणव को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के प्रथक प्रथक गिरफ्तार किया गयाके तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |

🟢 *बरामद सामग्री* -: एक 01 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस राउंड, 01 लोहे का खंजर , 01 लोहे का धारदार बका।

🟢 *उल्लेखनीय भूमिका* -: थाना चिमनगंज थाना प्रभारी श्री अजीत तिवारी, उनि. यादवेंद्र सिंह परिहार आरक्षक 110 दिनेश बेस, आरक्षक 1237 आशुतोष नागर, आरक्षक 1448 श्याम भरण गुर्जर, आरक्षक 134 अनिल सिसोदिया, आरक्षक 852 राजपाल यादव, सैनिक चंदन की सराहनीय भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |    

preload imagepreload image