जिला अस्पताल देवास में कोरोना संदिग्ध/कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच व उपचार सेवायें प्रदान की जा रही है, कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए अनुकूल व्यवहार करें, घर पर रहे – कलेक्टर श्री शुक्ला
देवास | 02-मई-2021
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार जिला अस्पताल देवास की समस्त बाह्य रोगी ओ.पी.डी. की सेवाएं आने वाले मरीजों की जांच व उपचार अब दिनांक-03 मई 2021 सोमवार से उज्जैन रोड स्थिति ईएसआईसी अस्पताल (बीमा अस्पताल) में प्रारंभ की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज एवं संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों में कोरोना का संक्रमण ना फैले। इसलिए बाह्य रोगी ओ.पी.डी. सेवाएं सोमवार से निरंतर उज्जैन रोड स्थिति ईएसआईसी अस्पताल (बीमा अस्पताल) संचालित होगी। जिला चिकित्सालय देवास के चिकित्सक विशेषज्ञ की ड्यूटी ईएसआईसी (ESIC) अस्पताल में लगाई गई है। जिसमें डॉ. कविता कवचे, डॉ. एम.बी. अग्रवाल, डॉ.पी.के. गुप्ता, डॉ. एन.के.सक्सेना., डॉ.सपना राजा, डॉ. अमृता सोनी, डॉ.आर.के. शर्मा, डॉ.जी.के. चौहान, डॉ. प्रदीप जयंत सभी चिकित्सक प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। जिला अस्पताल में आने वाले बाह्य रोगी मरीज अब सोमवार से ईएसआईसी अस्पताल बीमा अस्पताल में ही जांच व उपचार करवाये।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने सभी आमजनों से अपील की है कि इस समय कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बाहर ना जाये, हम सब को मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ना है। यह घरों में रहकर ही संभव है। मास्क पहने, दूरी बनाकर रहें, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को प्रोटोकोल अनुसार दवाई, संतुलित भोजन, तरल पेय आदि लेते रहे ओर सकरात्मक रहे, जिससे जल्दी कोविड से स्वस्थ हो सकते है।