उज्जैन 29 अप्रैल। रेमडीसिविर इंजेक्शन का वितरण कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी एडीएम श्री नरेन्द्र सिंह की टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए भर्ती कोविड मरीजों की जानकारी मोबाइल नम्बर सहित दिये जाने के बाद हॉस्पिटल्स को समानुपात में किया जा रहा है। उज्जैन जिले में 27 अप्रैल को कुल 455 एवं 28 अप्रैल को प्राप्त कुल 562 इंजेक्शन विभिन्न अस्पताल को (29 अप्रैल की सुबह) वितरित किये गये हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल की सुबह वितरित किये गये इंजेक्शन का विवरण इस प्रकार है :- उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल 35, आरडी गार्डी हॉस्पिटल को 50, सीएचएल हॉस्पिटल को 16, पाटीदार हॉस्पिटल को 40, गुरूनानक हॉस्पिटल को 30, एसएस हॉस्पिटल को 30, संजीवनी हॉस्पिटल को 36, तेजनकर हॉस्पिटल को 35, सहर्ष हॉस्पिटल को 30, जेके नर्सिंग होम को 40, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल को 15, देशमुख हॉस्पिटल को 30, जीडी बिड़ला हॉस्पिटल को 15, बड़नगर हॉस्पिटल को 30, चरक हॉस्पिटल को 30, माधव नगर हॉस्पिटल को 50, अमलतास हॉस्पिटल को 30, सिविल हॉस्पिटल नागदा को 10, सिविल हॉस्पिटल खाचरौद को 10 इस तरह कुल 562 इंजेक्शन का वितरण किया गया है।
इसी तरह 27 अप्रैल को कुल 455 इंजेक्शन निम्नानुसार वितरित किये गये :- उज्जैन चेरिटेबल हॉस्पिटल 25, आरडी गार्डी हॉस्पिटल को 40, सीएचएल हॉस्पिटल को 10, पाटीदार हॉस्पिटल को 25, गुरूनानक हॉस्पिटल को 20, एसएस हॉस्पिटल को 20, संजीवनी हॉस्पिटल को 27, तेजनकर हॉस्पिटल को 30, सहर्ष हॉस्पिटल को 15, जेके नर्सिंग होम को 35, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल को 10, देशमुख हॉस्पिटल को 20, जीडी बिड़ला हॉस्पिटल को 8, बड़नगर हॉस्पिटल को 30, चरक हॉस्पिटल को 40, माधव नगर हॉस्पिटल को 60, अमलतास हॉस्पिटल को 20, सिविल हॉस्पिटल नागदा को 10, सिविल हॉस्पिटल खाचरौद को 10 इस तरह कुल 455 इंजेक्शन का 27 अप्रैल को वितरण किया गया है।