—-
शाजापुर में राज्य मंत्री श्री परमार एवं सांसद श्री सोलंकी भी उपस्थित थे
—
कोरोना संक्रमण से निजात पाने में योग एवं प्राणायाम भी कारगर उपाय है। होम आइशोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रतिदिन सुबह-शाम 2 बार योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कराए। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज योग से निरोग कार्यक्रम के वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कही। शाजापुर के एनआईसी सेन्टर में प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार तथा क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहां कि दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। हमे कोरोना महामारी के संकट से पार पाना है। महामारी के कारण इतना संकट बढ़ गया कि व्यवस्थाए भी छोटी पड़ने लगी है। हम व्यवस्थाओं को और बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे, इसमें आम जन का भी सहयोग आवश्यक है। सभी लोग कोविड संक्रमण की चैन तोडने में सभी सहभागी बनें। सभी लोग घर में रहकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे, इससे कोरोना संक्रमण की चैन अवश्य टूटेगी। उन्होंने कहा कि योग एवं प्राणायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता और आत्म विश्वास बढ़ता है, नकारात्मकता को कम करता है, चिंता एवं अवसाद भी दूर करता है। इसलिए होम आईसोलेटेड मरीजों को प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा आनलाईन माध्यम से योग कराया जाएगा, इसके लिए जिला प्रशासन व्यवस्था करें। जो भी व्यक्ति योग एवं प्राणायाम कराना चाहता है, वे अपना पंजीयन कराए। यह एक पीड़ित मानवता की सेवा का पवित्र कार्य