जिले में आज दिनांक तक 4172 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ्य, जिले में अभी तक 01 लाख 28 हजार 467 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई
देवास | 23-अप्रैल-2021
देवास जिले में आज शुक्रकवार को अच्छी खबर प्राप्त हुई है। जिसमें एक साथ 140 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में आज दिनांक तक 4172 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हुए हैं।
देवास जिले में 23 अप्रैल 2021 को प्राप्त 1382 सैम्पल की रिपोर्ट में से 1160 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 222 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 574 है। जिले में आज 140 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 40 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में आज दिनांक तक 01 लाख 34 हजार 712 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 01 लाख 34 हजार 129 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 28 हजार 467 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 4786 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 4172 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 87.17 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.84 प्रतिशत है।