कोरोना के मरीजो के लिए आवश्‍यक दवाईयां बाजार से भी क्रय कर सकते है,

—-
मरीजों का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता -राज्यमंत्री श्री परमार
—-
राज्यमंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न
—-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभिन्न मुददो पर चर्चा एवं निर्णय के लिए आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री इंदरसिंह परमार की अध्यक्षता में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न्न हुई। बैठक में आक्सीजन, रेमेडिसिवर इन्जेक्शन की उपलब्धता, कोरोना मरीजों की देखभाल तथा अस्पताल प्रबंधन पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। साथ ही बैठक में जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 25 अप्रैल 2021 तक जिले के नगरीय क्षेत्रों सहित बड़े-बड़े ग्रामीण कस्बों में कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन ‘बंटी बना’, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री आशुतोष शर्मा, श्री महेन्द्र धनगर, श्री शैलेन्द्र सोनी, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, श्री नरेश कप्तान, श्री आशीष नागर एवं श्री शीतल भावसार, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, सर्जन डॉ विपिन जैन, डिस्टिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड श्री विक्रम सिंह, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी उपस्थित थे।

राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रथम लक्ष्य कोरोना के मरीजो की जान बचाना है। यदि शासकीय तौर पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध न हो तो रेडक्रास से बाजार से भी दवाईयां क्रय की जा सकती है। इसके बाद भी यदि आवश्यकता पड़ेगी तो आमजन से सहयोग प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना महामारी के संकट में हम सबको मिलकर इस पर विजय पाना है। यह समय संघर्ष का है, अपने आप को बचाते हुए सभी लोग जनजागरण में मदद करें।

अस्पताल के प्रबंधन की व्यवस्था सही करें

जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजो की देखभाल पर चर्चा करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि जिला चिकित्सालय के प्रबंधन की व्यवस्थ सही करें। मरीजो को दवाईयों के साथ-साथ संबल की भी आवश्यकता है, चिकित्सालय स्टाफ लोगो से अच्छा व्यवहार करें। प्रबंधन में कमी के कारण मरीजो को हतोसाहित नही होने दें। इस अवसर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय करने पर चर्चा हुई। ट्रामा सेंटर तथा शुजालपुर एवं शाजापुर के कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की लाईन बिछाने का काम तत्काल पूरा कराए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते मक्सी, पोलायकलां, कालापीपल में भी कोविड केयर सेन्टर बनाने तथा शाजापुर में भी कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई।

होम आईसोलेटेड मरीजो से नियमो का सख्ती से पालन करवायें

फीवर क्लिनिक सेन्टर पर सेम्पल देने आए सस्पेक्टेड मरीजो के सेम्पल लेने के साथ ही दवाईयों का किट भी दें तथा उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दें। होम आईसोलेटेड मरीजो से नियमो का सख्ती से पालन करवायें। इसके लिए मरीजो के घर पर बैरिकेट्स लगाए तथा कोरोना पाजिटिव पोस्टर भी लगाए। होम आईसोलेटेड मरीजों पर नजर रखने के लिए स्वयं सेवको एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ से भी सहयोग प्राप्त करें। शादी एवं अन्य समारोह में गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराए।

मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन करें

राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित के उपचार में लगे मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की चिंता करें तथा उनका उत्साहवर्धन करते रहे। उन्होने आम जनता से भी कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ जी जान से लगा हुआ है, उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। कोरोना मरीजो की विषेषज्ञ चिकित्सकों से टेलीमेडिसन की माध्यम से चर्चा कराए। जिन ग्रामों में बीमारो की संख्या ज्यादा है, वहां विशेष रूप से सेम्पल लेने की व्यवस्था करें।

सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किए

इस अवसर पर संकट प्रबंधन समूह के सदस्य कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरी ने कहा कि समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी के कारण केन्द्रों पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है, इससे संक्रमण का खतरा बड़ गया है। इसे रोकने के लिए उपाय करना आवश्यक है। इस मौके अन्य सदस्य पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन, श्री आशुतोष शर्मा, श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री नरेश कप्तान, श्री आशीष नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों आदि की जानकारी दी।

विधायक निधि से कोविड-19 उपचार के लिए 25-25 लाख रूपए देने की घोषणा

कोरोना संक्रमण मे बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के तीनों विधायको ने आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए 25-25 लाख रूपये देने की घोषणा की है। बैठक में उपस्थित हुए विधायक प्रतिनिधि श्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि शाजापुर विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने ऑक्सीजन सिलेण्डर व अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने संबंधी पत्र दिया है। कालापीपल विधायक श्री कुणाल चैधरी ने बताया कि कालापीपल एवं पोलायकला क्षे़त्र में कोरोना मरीजो के लिए आवश्यक व्यवस्थाओ एवं दवाईयो के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपये देंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने भी कहा कि वे भी कोरोना मरीजो के उपचार व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रूपये विधायक निधि से देंगे।

राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि इस प्रकार प्राप्त होने वाली राषि कुल 75 लाख रूपये से जिला प्रशासन कोरोना मरीजो के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था करें।
#MPFightsCorona
#ShajapurFightsCorona
#Unite2FightCorona

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |