-शहज़ाद खान(देवास/शाजापुर)
जैसा कि कल गंगा इंडस्ट्रीज ने देवास SDM महोदय को नि:शुल्क फ्रेब्रिकेशन कार्य हेतु कहा था, जिला प्रशासन के आग्रह पर आज 50 IV स्टैंड की पहली खेप नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल मैडम को हैंड ओवर करते उद्योगपति एवं गंगा इन्डस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पवेल राजानी। आगे भी इसी तरह की निरंतर नि:शुल्क सेवा कार्य जारी रहेगा।
श्री मनोज राजानी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित रहें अपने घर में रहे छोटी मोटी कोई भी बीमारी हो तो अच्छे डॉक्टर को दिखाएं और अपनों को भी टेस्ट करवा कर इलाज करवाएं उन्होंने 45 वर्ष से अधिक लोगों से मिशन करवाने की अपील भी की है
*कोरोना हारेगा, देवास जीतेगा*