कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज दीनदयाल रसोई का निरीक्षण करते हुए संचालक श्री प्रभू राजपूत को निर्देश दिए कि सप्ताह के सातों दिन दीनदयाल रसोई योजना का संचालन करें। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लाकडाउन लगाया गया है, इससे खाद्य सामग्रियों की दुकाने बंद है। कलेक्टर ने भोजन करने आए लोगों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। सभी ने बताया कि उन्हें स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है। कलेक्टर ने भोजन पकाने के कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री साहेबलाल सोलंकी, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :