उज्जैन 7 अप्रैल । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने उज्जैन में संचालित तीन निजी नर्सिंग होम्स सी एच एल , तेजनकर एवम चेरिटेबल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 वार्ड में मरीजों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संस्थाओं में उपलब्ध बेड्स की संख्या के बारे में भरे व खाली बेड की जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर श्री अस्थाना ने प्रत्येक हॉस्पिटल में दो से तीन मरीजों के बिलों का रेंडम परीक्षण किया तथा लोगों से पूछताछ की कि उनसे रेमडेसीवीर इंजेक्शन के कितने दाम लिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तीनों अस्पताल में उक्त इंजेक्शन ढाई हजार रुपे की सीमा में ही राशि ली जा रही है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :