VIDEO-पोलाय कला में साइलो केन्द्र का कालापीपल विधायक ने निरीक्षण गेंहू वापस करने पर लगाई फटकार

शासन द्वारा स्थापित गेहूं उपार्जन सायलो केंद्र का कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने निरीक्षण किया और अवस्थाएं देख कर के सहायता केंद्र प्रभारी पर भड़क उठे साथ ही साइलो केंद्र प्रभारी से कहां की गेहूं की गुणवत्ता की जांच किस प्रकार की जाती है यह मुझे बताइएगा इस पर प्रभारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया

पोलायकलां तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरटा केवडी में स्थित गेहूं उपार्जन सायलो केंद्र पर पोलाय कला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को निर्देश देते हुए कहा कि मेरा किसान मेरा अन्नदाता है यहां परेशान नहीं होना चाहिए बारिश की वजह से गेहूं की क्वालिटी खराब हुई है परंतु इसको ख़राब बता करके किसानों का साथ धोखाधड़ी करके गेहूं वापस नहीं होगा आज बड़ी ही मेहनत से प्राकृतिक आपदाओं से बचाकर के किसानों के द्वारा फसल पैदा करके वह गेहूं उपार्जन केंद्र पर उपज बेचने के लिए कड़ी धूप में किसान खड़ा है और खून पसीने से पैदा हुई फसल को भी अगर आप लोगों के द्वारा खराब या क्वालिटी विहिन बता करके वापस किया गया तो मैं किसानों के साथ खड़ा हूं सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से भी नहीं डरूंगा क्योंकि किसान हि मेरा अन्नदाता है उसने मुझे वोट देकर के अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है उसका दुख दर्द मेरा दुख दर्द है कांग्रेश ने किसानों के हित में नई सेवा प्रारंभ करके किसान टोल फ्री नंबर दिया है अगर किसानों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो टोल फ्री नंबर पर तत्काल फोन करें उनकी समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधि वहां पर उपस्थित होगा सायलों केंद्र से डेढ़ किलोमीटर की लंबी लाइन ट्रैक्टरों की लगी हुई है जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है जो हादसे को आमंत्रण दे रही है क्योंकि पास में ही सुपर विजन इंटरनेशनल स्कूल है जहां पर छात्र छात्राओं को का पढ़ाई के लिए सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक आना जाना लगा रहता है परंतु सायलों केंद्र की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई भी ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है जिससे कि स्कूल से आने जाने वाले छात्र छात्राओं के साथ में कोई भी बड़ा हादसा घटित होने से बचा जा सके

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |