कलेक्टर श्री जैन ने सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने एवं सावधानी रखने की समझाईश दी

शाजापुर, 03 अप्रैल 2021/ शाजापुर जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से कोरोना महामारी संक्रमण के अधिक संख्या में मरीज सामने आने पर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं कलेक्टर श्री दिनेश जैन सड़क पर उतरे और व्यवसायियों तथा आमजन को मास्क लगाने तथा सावधानी रखने की सलाह दी। साथ ही कलेक्टर ने शाजापुर नगर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों की वार्डवार ड्यूटी भी लगायी। यह अधिकारी अपने स्टाफ एवं दल के साथ लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी कर रहे हैं।

कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही का अवलोकन भी किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतें और जुर्माने की कार्यवाही करें। साथ ही व्यापारियों से कहा कि जो ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आए उसे पहले मास्क दें, इसके उपरांत ही सामग्री बेचें। बिना मास्क वालों को सामग्री का विक्रय नहीं करें। दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए तथा रस्सी भी बांधे। साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि आवंटित वार्डों में घूमकर यह भी पता करें कि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित तो नहीं हैं। यदि कोई बुखार से पीड़ित हो तो उसे तत्काल फीवर क्लिनिक में भिजवाएं।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम महूपुरा में जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। श्रीमती मेहरा ने बताया कि लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मास्क नहीं पहनने वालों पर स्पाट फाईन भी किया जा रहा है। इसी तरह कलेक्टर ने किला रोड पर जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव, नई सड़क पर डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, अस्पताल के सामने जिला खनिज अधिकारी श्री आरएस उईके, बस स्टेंड पर जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित तथा वजीरपुरा क्षेत्र में उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता श्री बसंत जैन भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |