शाजापुर, 03 अप्रैल 2021/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा सीजेएम श्री धर्मेन्द्र सोनी ने आज जिला चिकित्सालय में जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. विपिन जैन, डॉ. दीपक पिप्पल, शहरी क्षेत्र कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. मोहसीन खान भी उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में आज न्याय विभाग के न्यायाधीशों और अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने सपत्निक उपस्थित होकर टीका लगवाया। इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निदारिया सहित चिकित्सालय के स्टाफ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। टीकाकरण के उपरांत टीका लगाने का प्रमाण-पत्र भी दिया गया।