शाजापुर में लॉक डाउन के लिए आज जिला प्रशासन ने किस प्रकार की तैयारी, भोपाल भेजा गया प्रस्ताव कैसे हुआ तैयार, संकट प्रबन्द समिति सदस्यों ने क्या कहा
शाजापुर की दुनिया डेस्क-
शाजापुर में बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में लॉकडाउन लगाने के लिए भी कलेक्टर दिनेश जैन ने संकट प्रबंध समूह के सदस्यों से आज 2 अप्रैल को फोन पर चर्चा की।
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए आज 2 अप्रैल सुबह से ही जिला संकट प्रबंध समूह के सदस्यों से चर्चा करना शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या करना चाहिए । इसको लेकर फोन पर चर्चा में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा विधायक हुकुम सिंह कराड़ा विधायक कुणाल चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना सहित सभी सदस्यों से चर्चा की सभी ने एक राय होकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने विचार व्यक्त किए सभी लोगों से चर्चा करने के बाद भोपाल गृह मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है जिसके पास हमें लॉकडाउन लगाने की कार्य योजना बनाकर भेजना होती है जो आज हमने भेज दी है शासन स्तर पर शाजापुर की स्थिति का आकलन होगा और वहां से निर्देश मिलते ही उचित कदम उठाए जाएंगे। कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि मास्क लगाएं अपना नंबर आने पर वैक्सीन लगवाएं 2 गज की दूरी का पालन करें