कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों को भ्रमण कर समर्थन मूल्य पर खरीदी का जायजा लिया

आगर-मालवा | 30-मार्च-2021 राज्य शासन के निर्देशानुसार आगर-मालवा जिले में 27 मार्च से रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया। जिले में गेहूं की खरीदी 39 केन्द्रों पर तथा चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 12 केन्द्रों पर राज्य शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों पर आने के लिए किसानों को पूर्व में संदेश भेजकर उनकी उपज विक्रय हेतु केन्द्रों पर बुलाया जा रहा है। खरीदी के दौरान केन्द्रों पर कोरोन गाईडलाईन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा आज मंगलवार को सुसनेर तहसील अन्तर्गत समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्रों का जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर ने प्राथमिक सहकारी संस्था सोयत के खरीदी केन्द्र श्री कृष्ण वेयर हाऊस एवं पा्रथमिक सहकारी संस्था सोयतखुर्द के खरीदी केन्द्र शुभम वेयर हाऊस एवं प्राथमिक सहकारी संस्था डोंगरगांव उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर खरीदी का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम सुसनेर को निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से व्यापारियों का माल उपार्जित न हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। केवल पंजीकृत किसानों से ही संदेश प्राप्त होने के पश्चात् उनका माल उपार्जित करें। कलेक्टर ने एसडीएम, सीईओ जनपद आदि को निर्देश दिए कि अन्तर्राज्यीय सीमा के पास वाले खरीदी केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरती जाएं, ताकि बाहरी क्षेत्रों से चना, मसूर, सरसों एवं गेहूं की उपज खरीदी केन्द्रों पर विक्रय के लिए न लाई जा सकें।
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर किसानों से चर्चा भी की। इस दौरान एक कृषक ने अवगत करवाया कि उसकी फसल विक्रय हेतु तैयार नहीं हुई है, किन्तु उपार्जन का संदेश प्राप्त हो गया है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि पटवारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर ली जाए, कि किन किसानों की फसल कटकर उपार्जन के लिए तैयार है, ताकि उन्हें ही मैसेज भेजकर उपज विक्रय हेतु केन्द्रों पर बुलाया जाए। कलेक्टर द्वारा इसके पश्चात् प्राथमिक सहकारी संस्था सुसेनर के खरीदी केन्द्र कृषि उपज मंडी सुसनेर एवं संस्कार वेयर हाऊस सुसनेर का का दौरा कार्य खरीदी केन्द्रों का जायजा लिया गया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री केएल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मोदी टफ नेगोशिएटर, उनका कोई मुकाबला नहीं…PM की तारीफ में क्या-क्या बोले ट्रंप     |     Ramadan 2025: 1 या 2 मार्च, भारत में कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा? यहां दूर करें कंफ्यूजन     |     इंतजार खत्म! इस महीने से शुरू होने जा रह है लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, 45 मिनट में होगा सफर पूरा     |     मक्सी कनासिया नाक क्रासिंग पर भीषण सड़क दुर्घटना, क्रेटा कार को कंटेनर ने मारी टक्कर 100 मीटर घसीटा , 4 गंभीर घायल अल सुबह की घटना     |     छत्तीसगढ़ में 6 मुतवल्लियों को पद से हटाया, अब होगी कानूनी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला     |     मंगल संगीत के साथ शुरू हुई कार्तिकेय-कुणाल चौहान की हल्दी की रस्म, परिजनों-रिश्तेदारों ने दिया आशीर्वाद     |     पुलिस भी सुरक्षित नहीं! उत्पाद मचा रहे बदमाशों को रोकने गए एसआई का फोड़ दिया सिर, जमकर की मारपीट     |     भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर में बैठक, MPIDC के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा     |     खंडवा में बदमाश का आतंक पंचायत में घुसकर सरपंच के साथ की मारपीट, जानिए पूरा मामला     |     ग्वालियर में बच्चे का अपहरण, मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर 6 साल के मासूम को बाइक पर ले गए बदमाश     |