56 उल्लंघनकर्ताओं को अस्थाई जेल भेजा गया, मास्क नही पहनने वाले 215 लोगो पर 43 000 रु का जुर्माना लगाया 04 व्यक्तियों पर धारा 188 की कार्यवाही
56 उल्लंघनकर्ताओं को अस्थाई जेल भेजा गया, मास्क नही पहनने वाले 215 लोगो पर 43 000 रु का जुर्माना लगाया 04 व्यक्तियों पर धारा 188 की कार्यवाही
उज्जैन 30 मार्च। उज्जैन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण तथा आसपास के जिलों में कोरोना के फैलाव के मद्देनजर उज्जैन जिले में मास्क पहनकर निकलना अनिवार्य किया गया है। आज 30 मार्च को मास्क नहीं पहनने वाले 215 उल्लंघन कर्ताओ पर 43 हजार रु जुर्माना किया गया तथा 56 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया । 04 लोगो पर धारा 188 की कार्यवाही की गई । अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा उक्त जानकारी दी गई।