बढ़ते कोरोना संक्रमण के संबंध में कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक

शाजापुर, 30 मार्च 2021/ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. वी.पी. जैन, डॉ. आलोक सक्सेना, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पॉजिटिव व्यक्ति के मिलने पर घर के बाहर पोस्टर एवं माइक्रो कन्टेन्मेंट एरिया बनाकर बैरिकेटिंग करें एवं कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। साथ ही क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों में अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड गाइडलाइन/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना मास्क के व्यक्तियों पर नियमानुसार स्पॉटफाईन चालानी कार्रवाई करने तथा दल गठित कर कांटेक्ट ट्रेसिंस एवं उपचार किट प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले के माध्यम से होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के पास उपचार के लिए दवाईया आदि की व्यवस्था की जाए। एएनएम, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दल के माध्यम से प्रतिदिन पॉजिटिव व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करें एवं उनके स्वास्थ में सुधार हो रहा है अथवा नहीं इसकी रिपोर्ट तैयार करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |