पेयजल संबंधी बैठक संपन्न
शाजापुर, 30 मार्च 2021/ ग्रीष्म काल में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारु रुप से उपलब्धता के संबंध में आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री जैन द्वारा हैंडपंप संधारण एवं नलजल योजनाओं की समीक्षा की गई तथा हैंडपंप सुधार तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने 46 बंद नल योजनाओं को शीघ्र चालू करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पंचायत से समन्वय कर चालू करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा चतुर्थ त्रेमास में नल कनेक्शन की प्रगति कम होने पर प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित भी किया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री वी.एस. चौहान श्रीमती रश्मि शर्मा सहित विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।