देवास में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारम्भ हुई

———–
खातेगांव में विधायक श्री शर्मा एवं कलेक्टर श्री शुक्ला की उपस्थिति में स्व सहायता समूह की ज्योति तिवारी ने फीता काटकर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का किया शुभारंभ
————-
विधाय‍क एवं कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया
———–
विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा एवं कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की उपस्थिति में अजनास रोड खातेगांव में आज विश्‍वास संकुल स्तरीय संगठन अजनास द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र केशव वेयरहाउस में गेहूं उपार्जन कार्य का शुभारंभ स्व सहायता समूह की श्रीमती ज्योति तिवारी ने फीता काटकर किया। अतिथियों द्वारा केशव वेयर हाउस उपार्जन केंद्र पर कृषक पंकज बैरागी निवासी ग्राम बिलोदा से 16 क्विंटल गेहूं खरीदी कर समर्थन मूल्य पर गेहूं व चना खरीदी का शुभारंभ किया। इसी प्रकार पुष्पदीप वेयर हाउस पर भी कृषक अजय पवार से 16 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। इस दौरान एसडीएम खातेगांव श्री संतोष तिवारी, स्व सहायता समूह की सभी महिलाएं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कृषकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा किआज की महिलाएं किसी से भी कम नहीं हैं। वे पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इसका एक उदाहरण यह यहां देख्‍ सकते हैं कि स्व सहायता समूह की महिलाएं अब एक टीम में एकत्रित होकर उपार्जन का कार्य भी कर ही है। उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुये स्वयं के द्वारा हैंड ग्लब्स, मास्क सेनेटाईजर आदि का उपयोग किया जा रहा है। टोकन हेतु खड़े रहने के लिये दो गज की दूरी अनुसार गोले बनाये गये हैं। बाहर से आने वाले किसानों के लिये भी हैण्ड वाश सेनेटाईजर पीने के पानी बैठने के लिए छांव आदि की व्यवस्था का भी बेहतर तरीके से ध्यान रखा गया है।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि मप्र शासन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस बार जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को भी उपार्जन केंद्र संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं द्वारा आज जो समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। यह अन्य दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की सफलता में एक और नया कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिले में इस बार पहली बार जिले में 12 समूह की दीदियों द्वारा 12 उपार्जन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें देवास में 03, बागली में 01, सोनकच्छ में 01, खातेगांव में 03, टोंकखुर्द एवं कन्नौद में 02-02 केंद्रों का संचालन का किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा संचालित सभी केंद्रों पर कोरोना गाडलाइन को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।

विधायक एवं कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र किया निरीक्षण

विधायक श्री शर्मा एवं कलेक्टर श्री शुक्ला ने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया भी किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्‍द्रों पर जिस दिन किसानों से फसलों का उपार्जन हो उसी दिन उपार्जित फसल का परिवहन सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं आवश्‍यक रूप से करें। खरीदे गए गेहूं के भंडारण की संपूर्ण व्यवस्था रखें। सभी उपार्जन केंद्रों पर बारिश को देखते हुए सभी आवश्‍यक व्यवस्था भी होना चाहिए। उपार्जन शुरू होने के बाद प्रत्‍येक सेंटर पर रोजाना कितना उपार्जन हुआ उसकी नियमित जानकारी भेजे। उन्‍होंने उपार्जन केन्‍द्रों पर गेहूं भण्‍डारण, बारदानों और परिवहन की सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने निर्देश दिये कि उपार्जन केंद्रों पर टेंट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था और टॉयलेट की व्यवस्था करें। उपार्जन केन्‍द्रों पर भीड़ न लगे इसकी व्यवस्था करें।

जिले इन स्थानों पर भी प्रारंभ हुआ समर्थन मूल्य पर उपार्जन का कार्य

इसके साथ ही जिले के सभी विकास खंड में अलग-अलग अधिकारियों द्वारा विक्रय केंद्रों का शुभारंभ किया। इसी प्रक्रिया में सोनकच्छ में एसडीएम शिवानी तरेटिया, देवास में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री शीला शुक्ला, सीईओ जनपद श्री मुकेश जोशी, आजीविका मिशन के पंकज सिंह ठाकुर, बिंदिया शर्मा विकासखंड, बागली में एसडीएम श्री अरविंद चौहान, आजीविका मिशन के केवल राम तंवर, देवेंद्र चौहान, विकासखंड कन्नौद में एसडीएम श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार, मंडी अध्यक्ष श्री जयनारायण यादव, रेखा मोरे शिवराम सिंह, विकासखंड टोंकखूर्द में आजीविका मिशन की श्रीमती किरण कुशवाह एवं किसानों व संचालक समूह की महिलाओं द्वारा किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना —- ➡️ प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह     |     SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |