कलेक्टर श्री जैन ने दिव्यांग बालिका योगिता के घर बनवाया शौचालय

बालिका के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए एंड्राइड मोबाईल्‍ा भी भेंट किया

शाजापुर, 24 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के ग्राम भाटखेड़ी निवासी दिव्यांग बालिका कु. योगिता जाधव के लिए उसके घर में शौचालय का निर्माण करवाया। साथ ही उन्होंने बालिका के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए उसको एंड्राइड मोबाईल्‍ा भी भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों ग्राम मेहंदी में कलेक्टर श्री जैन के भ्रमण के दौरान दिव्यांग बालिका योगिता व उसके पिता श्री लाखनसिंह जाधव ने आवेदन देकर अपनी परेशानियों से कलेक्टर श्री जैन को अवगत कराया था कि उसके पैर में ज़हरीले जानवर के काटने से वह दिव्यांग हो गई है, जिसके कारण उसे दैनिक कार्यों में काफी सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। उसने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि उसके घर में शौचालय नहीं है, इससे उसे परेशानी होती है।

इस पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अभिनव पहल करते हुए उसके घर में शौचालय का निर्माण करवाया। कलेक्टर श्री जैन ने आज दिव्यांग बालिका कु. योगिता के ग्राम जाकर उससे फीता कटवाकर शौचालय का उद्घाटन करवाया। साथ ही योगिता ने कलेक्टर को बताया कि वह कक्षा 8वी की छात्रा है और वह आगे पढ़ना चाहती है। उसने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं जिससे बच्चों को घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करना पड़ रही है। किन्तु उसके पास एंड्राईड मोबाईल नहीं होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाती है, इस पर कलेक्टर श्री जैन ने बच्ची के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए उसे एंड्राईड मोबाईल भी भेंट किया। साथ ही उसे उपहार स्वरूप फलों की टोकरी एवं चॉकलेट का पैकेट भी दिया। उन्होंने योगिता के लिए यूडीआईडी कार्ड भी बनवाकर दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कु. योगिता के लिए बनाए गए शौचालय का स्वयं निरीक्षण भी किया।

शौचालय बनने और उपहार स्वरूप मोबाईल मिलने से योगिता बहुत प्रसन्‍न है और वह कहती है कि भगवान करे कि आप जैसे कलेक्टर हर जिले में हों, आप जैसे कलेक्टर हर जिले में होंगे तो हम अपने-आप को कभी दिव्यांग महसूस नहीं करेंगें और हम भी पढ़-लिखकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गेहूं बेचने विदिशा गए किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अशोकनगर में गाड़ी के नीचे दवा मिला शव     |     भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा     |     तुम्हें एक कहां, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए… whatsapp पर स्टेट्स लगाकर डैम में कूदी नवविवाहिता     |     रीवा में भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत     |     खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत     |     राजा भोज एयरपोर्ट के नाम नया खिताब, PM मोदी को लेकर उड़ने वाले बोइंग 777 की सफल लैंडिंग     |     शावक को दूध पिलाती बाघिन, सामने आया जंगल का खूबसूरत Video     |     रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     गजब! पत्नी को पीट रहा था, मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति; उल्टा पुलिस ने उसे ही जेल भेजा     |     सगाई के बाद मंगेतर ने दुल्हन को होटल में बुलाया, गुजारी एक रात, फिर अगले दिन कही ये बात… और तोड़ दी शादी     |