बालिका के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए एंड्राइड मोबाईल्ा भी भेंट किया
शाजापुर, 24 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के ग्राम भाटखेड़ी निवासी दिव्यांग बालिका कु. योगिता जाधव के लिए उसके घर में शौचालय का निर्माण करवाया। साथ ही उन्होंने बालिका के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए उसको एंड्राइड मोबाईल्ा भी भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों ग्राम मेहंदी में कलेक्टर श्री जैन के भ्रमण के दौरान दिव्यांग बालिका योगिता व उसके पिता श्री लाखनसिंह जाधव ने आवेदन देकर अपनी परेशानियों से कलेक्टर श्री जैन को अवगत कराया था कि उसके पैर में ज़हरीले जानवर के काटने से वह दिव्यांग हो गई है, जिसके कारण उसे दैनिक कार्यों में काफी सारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। उसने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि उसके घर में शौचालय नहीं है, इससे उसे परेशानी होती है।
इस पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अभिनव पहल करते हुए उसके घर में शौचालय का निर्माण करवाया। कलेक्टर श्री जैन ने आज दिव्यांग बालिका कु. योगिता के ग्राम जाकर उससे फीता कटवाकर शौचालय का उद्घाटन करवाया। साथ ही योगिता ने कलेक्टर को बताया कि वह कक्षा 8वी की छात्रा है और वह आगे पढ़ना चाहती है। उसने बताया कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं जिससे बच्चों को घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करना पड़ रही है। किन्तु उसके पास एंड्राईड मोबाईल नहीं होने के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाती है, इस पर कलेक्टर श्री जैन ने बच्ची के पढ़ने की उत्सुकता को देखते हुए उसे एंड्राईड मोबाईल भी भेंट किया। साथ ही उसे उपहार स्वरूप फलों की टोकरी एवं चॉकलेट का पैकेट भी दिया। उन्होंने योगिता के लिए यूडीआईडी कार्ड भी बनवाकर दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कु. योगिता के लिए बनाए गए शौचालय का स्वयं निरीक्षण भी किया।
शौचालय बनने और उपहार स्वरूप मोबाईल मिलने से योगिता बहुत प्रसन्न है और वह कहती है कि भगवान करे कि आप जैसे कलेक्टर हर जिले में हों, आप जैसे कलेक्टर हर जिले में होंगे तो हम अपने-आप को कभी दिव्यांग महसूस नहीं करेंगें और हम भी पढ़-लिखकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।