बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित लोधी समाज ने स्टेशन रोड चौराहे का नाम रानी अवंती बाई लोधी रखने की की मांग

मक्सीनिप्र:- सन १८५७ के स्वंत्रता संग्राम मे अंग्रेजो के विरूध क्राति करने मे अग्राणी रही रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च को स्थानीय लोधी समाज के द्वारा मनाया गया । कार्यक्रम में समाजजनों ने रानी अवंतीबाई लोधी के चित्र पर पुष्पामाला अर्पण किये । रानी अवंतीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सन् 1857 की क्रंती में हमारे समाज की इस वीरांगना ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिये थे और अंत मे देश की रक्षा के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिये। आपको बता दें कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मक्सी रानी अवन्ती बाई लोधी युवा समिति के के तत्वधान में उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज जनों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर महान क्रांतिकारी वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के पश्चात समाज जनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन माननीय अतिरिक्त तहसीलदार संदीप इवने पटवारी भगवानसिंह गुर्जर को सौंपा गया ज्ञापन का वाचन अंतर सिंह देवड़ा द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में स्टेशन रोड का नाम बदलकर रानी अवंती बाई लोधी रखने की मांग मक्सी शाजापुर के सर्व समाज द्वारा की गई एवं लोधी समाज की नवनिर्मित धर्मशाला पर समिति के द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में शाम को भव्य सुंदरकांड का आयोजन दी रखा गया इस उनके बलिदान दिवस पर कार्यक्रम में तहसीलदार संदीप इवने पटवारी भगवानसिंह गुर्जर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान पटेल ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर लोधी समाज के वरिष्ठ मदनलाल जी पटवारी डॉक्टर केशर सिंह चौधरी चंदर सिंह लोधी मोर सिंह लोधी चेनसिंह आरोल मान सिंह जी मास्टर राजकुमार लोधी चंदन सिंह कोठारी अरुण सैनी ईश्वर सिंह लोधी लक्ष्मी नारायण लोधी मनोज लोधी मोहनलाल पार्षद कैलाश कोठारी हरिनारायण लोधी डॉ योगेंद्र सिंह केरवाल पवन लोधी लालजी राम लोधी हुकम सिंह लोधी वीरेंद्र सिंह केलाशा ठेकेदार देवीसिंह लोधी खुमान सिंह लोधी टेलर लोधी अशोक लोधी कैलाश लोधी दिलीप लोधी रवि कौशल गोपाल लोधी सुनील लोधी राजू चक्की वाले विजय लोधी हरिसिंह प्रिंटर समाज जन उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू सिंह केरवाल द्वारा संयुक्त रूप से दी गई

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार?     |     पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों की हत्या पर कबूली ये बात     |     ▪️”मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के तहत् महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवम् बच्चों को किया जा रहा जागरूक     |     विधायक श्री चन्द्रवंशी ने कालापीपल में कन्या सीनियर छात्रावास भवन का लोकर्पण किया     |     शाजापुर जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शक्ति पूजन दिवस का आयोजन     |     शाजापुर बस स्टैंड से नई सड़क मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई     |     वाहन चेकिंग की मुहिम जारी.आरटीओ द्वारा तीन स्कूली वाहन जब्त, अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला.     |     जिला राजगढ़,, तहसीलदारों की पदस्‍थापना में फेरबदल     |     राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश     |     सीएमएचओ डॉ.पटेल द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का निरीक्षण किया गया     |