—–
राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिवस आज 01 मार्च 2021 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व प्रातः 10.30 बजे उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम् तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—–
श्रीमती श्रीवास्तव सम्मानित
—–
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने विगत माह कलेक्टर कार्यालय के स्टेशनरी, लायब्रेरी एवं प्रतिलिपि शाखा की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती शशिकलॉ श्रीवास्तव को माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती श्रीवास्तव ने माह फरवरी में कार्यालय में समय पर उपस्थिति होने, प्रतिलिपि कार्य में जनसामान्य से अच्छा कार्य व्यवहार, समाधान एक दिवस में 538 आवेदनो का निराकरण, लोक सेवा केन्द्र से 1159 आवेदन पत्र का निराकरण, कार्यालय शाखा का रख रखाव अच्छा रखरखाव, अधिकारी-कर्मचारियो से मधुर संबंध एवं कार्यालय की नोटशीट समय पर प्रस्तुत करने सहित कार्य किए हैं।