देखें उज्जैन जिले की 28 फरवरी की ख़बरे

सहकारिता मंत्री डॉ.भदौरिया के निर्देश पर जाँच कमेटी गठित, जाँच समिति दो माह में देगी रिपोर्ट

उज्जैन 28 फरवरी। सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद सिंह भदौरिया के निर्देश पर प्रमुख सचिव सहकारिता द्वारा 4 सदस्यीय जाँच कमेटी का गठन किया गया है। यह जाँच समिति मंदसौर और नीमच जिले में परिवहनकर्ता द्वारा खाद को सोसायटी तक पहुँचाने में की गई हेराफेरी और म.प्र स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन पिपलिया मंडी में भंडारित किए गए उर्वरक की अफरा-तफरी की जाँच करेगी। जाँच कमेटी द्वारा दो माह में जाँच प्रतिवेदन आयुक्त सहकारिता को सौंपा जाएगा।

जाँच कमेटी में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक श्री एम.के. पाठक, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के महाप्रबंधक श्री यशपाल, म.प्र. राज्य सहकारी बैंक के उप प्रबंधक श्री अरविंद वर्मा और कलेक्टर मंदसौर एवं नीमच द्वारा नामांकित अधिकारी को शामिल किया गया है।

———

नीमच में टिश्यू कल्चर लेब और जनपदों में आधुनिक शालाएँ बनेंगी -मंत्री श्री सखलेचा, नीमच जिले के किसानों के खाते में 4.60 करोड़ रूपये की राशि अंतरित

उज्जैन 28 फरवरी। सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि नीमच में टिश्‍यू कल्‍चर लेब की स्‍थापना की जायेगी और हर जनपद क्षेत्र में 40 करोड की राशि खर्च कर, सर्व सुविधायुक्‍त स्‍कूल बनाया जायेगा। इन स्कूलों में निजी स्‍कूलों से भी बेहतर शिक्षा की व्‍यवस्‍था होगी। मंत्री श्री सखलेचा शनिवार को नीमच में मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के तहत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नीमच जिले के 20 हजार 351 किसानों के खाते में 4 करोड़ 60 लाख 2 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि हर पंचायत खेत्र में खेल का मैदान बनाया जायेगा। गाँवों में आबादी क्षेत्र में लोगो को उनके मकान के पट्टे का मालिकाना अधिकार-पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्‍होने कहा कि अगले तीन सालों में हर गाँव घर तक पीने का स्‍वच्छ पानी, नल के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराने की योजना पर काम चल रहा है।

नीमच के टाउन हाल में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर दमोह से मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना —- ➡️ प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह     |     SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |