VIDEO NEWS-शाजापुर SBI मगरिया ब्रांच सील,जिला प्रशासन और SBI के कर्मचारी हुए आमने सामने, बैंककर्मियों ने लगाए नारे, 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद सील हुई बेंक,
शहज़ाद खान
शाजापुर में स्टेट बैंक की मगरिया शाखा को आज जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन की टीम बैंक को सील करने में सफल हुई बैंक सील करने अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग तहसीलदार डॉक्टर मुन्ना अड़ एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे जिला शहरी अभिकरण अधिकारी एव नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित सहित टीआई उदय सिंह अलावा, आरक्षक बाबूलाल गुर्जर, कपिल नागर,जसवंत सिंह सहित प्रशासनिक अमला मोजूद रहा
बैंक सील करने के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला दोपहर 1:00 बजे से बैंक सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो कि शाम 5:00 बजे पूरी हुई इस दौरान बैंक कर्मियों ने भी खूब हंगामा किया और बैंक के सामने नारेबाजी की एवं सील होने के बाद चाबी लेने में काफी आनाकानी की बैंक सील होने के बाद सभी कर्मचारियों को जिला प्रशासन की टीम शाजापुर कलेक्टर के पास लेकर पहुंची और वहां पर बैठक हुई
इस मामले में शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने कहा विभिन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को बैंक के द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है एवं आवासीय परिसर में कमर्शियल बैंक संचालित है बैंक में कई नियमों की अनदेखी की जा रही है लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है इसी के चलते यह कार्रवाई की गई