शाजापुर, 15 फरवरी 2021/ समयावधि पत्रों की बैठक के दौरान जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों को आयएफएमआईएस साफ्टवेर के एम्पलॉय सेल्फ सर्विस माड्यूल का विस्तृत ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सर्वप्रथम समस्त जिलाधिकारी अपनी प्राफाईल अपडेट कराये, तत्पश्चात सभी स्थापना प्रभारी एवं लेखापाल भी अपनी प्रोफाईल अपडेट करें। आगामी दो वर्षो में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की प्रोफाईल को भी प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में अपडेट करायें, ताकि किसी भी सेवानिवृत कर्मचारी को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडें। कार्यालय प्रमुख उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए 31 मार्च 2021 तक अपने अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों की प्रोफाईल अपडेट का कार्य पूर्ण करे।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन की मंषा है कि सेवानिवृति के उपरांत कोई भी कर्मचारी अनावश्यक परेशान न हो उसके विभिन्न क्लेमों का निराकरण सेवानिवृति के तत्काल बाद हो सके इस हेतु प्रोफाईल अपडेट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोषालय द्वारा जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियो को 16 फरवरी 2021 एवं विभिन्न विभाग के स्थापना प्रभारी/लेखापालों को 17 फरवरी 2021 को ई-दक्ष केन्द्र शाजापुर में सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रोफाईल अपडेट का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी प्रकार शुजालपुर उपकोषालय के अंतर्गत आने वाले आहरण संवितरण अधिकारियों एवं उनके स्थापना प्रभारियों को 18 फरवरी 2021 को जे.एन.एस. कॉलेज शुजालपुर में प्रातः 11 बजे से प्रोफाईल अपडेट का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया एवं सिस्टम मैंनेजर श्री मुकाम सिंह टेगौर द्वारा दिया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.बी. धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।