अपने थाना क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक कटिंग रोकने,किस क्षेत्र में ट्रक कटिंग हुई हे का पता लगाने का शाजापुर लालघाटी पुलिस का अनोखा प्रयास

शहजाद खान शाजापुर-
शाजापुर जिले से निकले नेशनल हाइवे पर आये दिन चलते ट्रक से सामान चोरी होने की वारदाते सामने आ रही हे,इनमें सबसे दिलचस्प बात ये हे की शाजापुर जिले के पांच थाने सहित देवास जिले का टोक खुर्द थाना भी इनमे आता हे ,ट्रक वाले द्वारा कहा जाता हे की अमूनन वारदात टोक से लेकर उकावता के बिच नेशनल हाइवे पर होती हे ऐसे में ट्रक ड्राइवर जिसके चलते ट्रक से माल चोरी हो जाता हे वो जब एक थाने पर रिपोर्ट करने जाता हे तो उसे उस थाने वाले कहते हे की ये मेरे क्षेत्र का मामला नही हे,और चलता कर देता हे ,फिर दुसरे थाने वाला उसे तीसरे थाने भेज देता हे, ऐसे में फरियादी ड्राइवर जिसके चलते ट्रक से माल चोरी हुआ हे फ़ुटबाल बन जाता हे और टोक, मक्सी ,लालघाटी, कोतवाली , सुनेरा आदि थानों में घूमता रहता हे
और फिर किसी एक थाने में उस ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट लिखी जाती हे,चाहे वो उस थाने का मामला हो य नही हो-

ऐसे में शाजापुर के लाल घाटी थाने के टी आई ने इस समस्या से निपटने और अपने थाना क्षेत्र में इस पर अंकुश लगाने के लिए अनोखा उपाय निकाला जिससे वारदात तो रुकेगी ही लेकिन ये भी पता लग जायेगा की किस थाना क्षेत्र में वारदात हुई –

-प्राप्त जानकरी के अनुसार टी आई अनिल पुरोहित रोजाना अपनी टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र की शुरुआत सीमा (एबी रोड) पर खड़े हो रहे हे, और यहा से निकलने वाले हर ट्रक को चेक करके आगे रवाना कर रहे हे, जिससे ये पता लग जाता हे की उक्त गाडी कहि से कट के तो नही आई अगर आई हे तो उसे उसी समय संबधित थाने में भेजते हे,

-पुरोहित के प्रयास से एबी रोड पर ट्रक ड्राइवरो में बड़ा विश्वास – टी आई अनिल पुरोहित ने गत दिनों से अलग अलग समय पर एबी रोड पर खड़ा होना शुरू कर दिया इससे यहा से गुजरने वाले ड्राइवरों में विश्वास बड़ा ड्राइवर रईस खान ने बताया की अगर लाल घटि टीआई जेसे एबी रोड के थाने जिनमे टोक, मक्सी , कोतवाली, सुनेरा थाने की टीम अपनी अपनी सीमा पर समय बदल बदल कर खड़े रहे तो चोरो की ताकत नही हे की वो चलती गाडी पर चड जाए

– टीआई लाल घटि अनिल पुरोहित ने कहा की हाल में ट्रको से माल चोरी होने की वारदाते सामने आ रही थी, चुकी हमारे थाना क्षेत्र की एबी रोड पर सीमा बहुत छोटी हे फिर भी ट्रक वाला घूम फिर कर हमारे थाने पर रिपोर्ट करने आ जाता हे, जब हम उसकी लोकेसन जीपीएस आदि देखते हे तो पता चलता हे की उसकी गाडी में चोरी कही और हुई हे और वो कहता हे साहब आपके क्षेत्र में चोरी हुई , इसलिए हमने ये प्रयास शुरू किया हे जिससे अपराध रुकेगा और ट्रक से चोरी किस थाना क्षेत्र में हुई हे उस क्षेत्र का पता चल जायेगा

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |