कोतवाली शाजापुर पुलिस को मिली सफलता चोरी के अपराधों में आरोपी गिरफ्तार

शहज़ाद खान शाजापुर-
मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने एवम चोरी के मोटरसाइकिल जप्त करने के मामले में शाजापुर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है कोतवाली थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे ओर कोतवाली के टीआई उदयसिंह अलावा ने बताया कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री आर. एस. प्रजापति के निर्देशन तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय शाजापुर श्रीमती दीपा डोडवे के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की बडती घटनाये को मध्य नजर रखते हुवे थाना कोतवाली से एक टीम गठित की गई थी।

दिनांक 16.01.2021 को फरियादी महेश चन्द्र पिता कुंजीलाल त्रिवेदी निवासी नीमवाडी शाजापुर ने अपने घर के सामने नीमवाडी से अपनी एक्टीवा क्र. MP 42 MK 0899 चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्र.30/21 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया तथा फरियादी अखिलेश भाटिया निवासी काशी नगर ने आनंद मेडिकल एजेंसी के सामने भट्ट मोहल्ले से मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमांक MP041MR3415 की चोरी होने की रिपोर्ट किया था जिस पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 50/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था तथा फरियादीया नाग नागनी रोड अपने घर के सामने गली मे से होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्र. MP 42,MQ 2599, वे 04 फरियादी राजीव पिता चादमल चौधरी ने रायपुरा से स्कूपटी क्रमांक mp42mm4488 व 05 मोटर सायकल क्रमांक mp42ml5411 की चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना कोतवाली पर अपराध का कायम कर विवेचनों में लिया गया था

वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार अपराधियों को धर-पकड़ के लिए गठित की गई टीम के द्वारा शंका के आधार पर सदेही आरोपियों 01 अरबाज पिता आबीद खान जाति मुसमान उम्र 28 साल निवाली मकान न 87 वार्ड नम्बर 05 महुपुरा शाजापुर 02 जुबेर पिता सुल्तान पठान जाति पठान उम्र 19 साल निवासी ईदगाह रोड़ गिरवर शाजापुर 03 जूबेर मेव पिता जाहिद जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी सुतार बाखल अलंकार चौराहा के पास देवास 04 आमिर खान पिता ईकबाल जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी महपुरा शाजापुर से पुछताछ की गई, जिन्होंने नीमवाडी से एक्ट्रीवा क्र. MP 42 MK 0899, मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्रमांक MP041MR3415, नाग नागनी रोड से होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्र. MP 42,MQ 2599 हरायपुरा से स्कुपटी क्रमांक mp42mm4488 व 05 मोटर सायकल क्रमांक mp42ml5411 कीमती 2,50,000 रू चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त मोटर सायकल बरामद किया गया जिनसे अन्य अपराधों में भी पुछताछ की जा रही है जिले के विभिन्न थानो को आर एम के माध्यम से सुचना दी गई। महिलायन जना SATH

निम्न लिखित अधीकारी/कर्मचारियों का सराहनीय कार्य रहा. 1, निरीक्षक उदयसिंह अलावा थाना प्रभारी कोतवाली शाजापुर,

2. आर 49 कपिल नागर (सूचना संकलन)

। 3, आर 266 जसवंत- (सूचना संकलन)
आरक्षक 163 रामदयाल का विशेष योगदान रहा।
विवेचक- उनि लक्ष्मण सिंह देवडा
उनि रविता चौधरी
प्रआर 353 गोविंद सिंह

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |