सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये वितरित शाजापुर जिले के 33427 किसान लाभांवित
शाजापुर, 30 जनवरी 2021/ प्रदेश की सरकार किसान हितैषी है, किसानों के कल्याण के लिए सरकार सदैव तत्पर है। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय पर संपन्न् हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार रूपये वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, श्री दिनेश शर्मा, श्री शीतल भावसार, श्री नवीन राठौर, श्री संतोष जोशी, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री रमेश पाटीदार, श्री संतोष बराड़ा, श्री किरण सिंह ठाकुर, श्री चन्दरसिंह सौराष्ट्रीय, श्रीमती पार्वतीदेवी पाटीदार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सागर में संपन्न हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इनमें शाजापुर जिले के 33427 किसान भी सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश की सरकार कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। किसानों को कम लागत पर ज्यादा उत्पादन प्राप्त हो तथा उन्हें उपज का सही दाम आधारभूत सुविधाएं, आधुनिक तकनीक से खेती आदि की सुविधा एवं प्रशिक्षण मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। श्री परमार ने कहा कि यह राशि उन किसानों को प्रदान की गई है, जो पहली बार में छूट गये थे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि बीमा कराना किसानों की इच्छा पर निर्भर है। किसान स्वैच्छा से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है। सोयाबीन की फसलों को कीट व्याधि से हुये नुकसान के लिए 306 करोड़ रूपये का राहत पैकेज सरकार ने दिया है, जिसमें से 100 करोड़ रूपये किसानों के खाते में डाल दिये गये हैं, 206 करोड़ रूपये बकाया हैं। किसानों के लिए छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए सरकार द्वारा ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसान बिचोलियो एवं दलालो की बजाय अपनी उपज को सीधे बाजार में बेच सकता है, जिससे किसानों को अतिरिक्त फायदा होगा। इस अवसर पर उन्होंने राज्य शिक्षा नीति के ड्राफ्ट के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए बनाये गये कानूनों की जानकारी देते हुए इन्हें किसानों के लिए फायदेमंद बताया।
इस अवसर पर श्री अम्बाराम कराड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें लाभप्रद स्थिति में लाने के लिए कई काम कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सालभर में कुल 10 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों से किये गये वादे पूरे कर रही है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दी जा रही राशि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को राजस्व से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण कर किसानों को वितरित किया गया है।
कार्यक्रम के समापन पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया।