शाजापुर, 30 जनवरी 2021/ निर्माणाधीन पुल-पुलियाओं को समय पर पूर्ण करें। उक्त निर्देश प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज सड़क निर्माण विभागों के अंतर्गत स्वीकृत, निर्माणाधीन, प्रगतिरत एवं आगामी प्रस्तावित सड़को के संबधं में समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में राजयमंत्री श्री परमार ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन पुल-पुलियाओं को समयसीमा में पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्वीकृत, निर्माणाधीन, प्रगतिरत एवं आगामी प्रस्तावित सड़को को गुणवत्ता-युक्त बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग की 20 सड़कों एवं पीएमजीएसवाय की 13 सड़को के निर्माण के संबंध में समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, श्री अम्बाराम कराड़ा, जनप्रतिनिधिगण सहित पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी के अधिकरी मौजूद थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :