शाजापुर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ श्री वरुण जोशी को
-26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर आज मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री, माननीय श्री इन्दरसिंह जी परमार एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव व श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय अपर कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी की गई प्रतिबंधात्मक अवधि के दौरान नियमित रूप से संपूर्ण निष्ठा, तत्परता एवं उपलब्धता के साथ कार्य करने एवं विशेष परिस्थितियों में भी कार्य करने की योग्यता के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों का त्वरित निर्वहन एवं विभागीय कार्य मे उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :