शहज़ाद खान
मक्सी – 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर कलेक्टर कार्यालय शाजापुर एवं नगर परिषद कार्यालय मक्सी में मतदाता दिवस मनाया गया इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जी जैन एवं मक्सी न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरवान जी पटेल द्वारा मक्सी नगर के सर्वश्रेष्ठ बीएलओ श्री राधेश्याम वर्मा, प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक न.प. मक्सी का सम्मान किया गया एवं नवीन मतदाताओं का भी हार फूलों से स्वागत कर वोटर कार्ड का वितरण किया तथा 11 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोई भी मतदाता ना छूटे, मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी की शपथ ली गई। इस अवसर पर न.प. मक्सी सी एम ओ राजेन्द्र सिंह जी वर्मा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :